Ranchi : सड़क पर रील बनानेवाला शौकिया गुंडा रिंकू पुलिस की गिरफ्त में, कहा-कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे

Ranchi : राजधानी रांची में सोशल मीडिया पर रील बनाने का शौक एक युवक को भारी पड़ गया है. रिंकू भाई उर्फ शौकिया गुंडा नाम के इस युवक को रांची की कोतवाली डीएसपी ने गिरफ्तार कर लिया है. रिंकू ने रांची के व्यस्त रतन पीपी चौक के पास बीच सड़क पर कुर्सी लगाकर रील बनाई थी, जिसके बाद से वह पुलिस के रडार पर था.

रिंकू ने न सिर्फ यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाईं, बल्कि अपनी और दूसरों की जान भी जोखिम में डाली. ट्रैफिक पुलिस को खुलेआम ठेंगा दिखाते हुए बनाई गई यह रील जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई, रांची पुलिस हरकत में आ गई. हिंदपीढ़ी थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए रिंकू को हिरासत में ले लिया. 

 

 

गिरफ्तारी के बाद रिंकू ने झारखंड पुलिस और रांची पुलिस की जय के नारे लगाए और भविष्य में कभी भी ऐसे खतरनाक और असामाजिक रील न बनाने की बात कही. उसने अपनी हरकतों के लिए माफी भी मांगी. रिंकू ने अपने वीडियो के जरिए आखिर में एक संदेश भी दिया: "कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे..."