Chaibasa : जिले में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ अपने अभियान को तेज करते हुएरविवार को एक बड़ी सफलता हासिल की है. झारखंड जगुआर, सीआरपीएफ, चाईबासा पुलिसऔर सरायकेला पुलिस के संयुक्त अभियान में 14 इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस(आईईडी) बरामद किए गए. प्रत्येक आईईडी का वजन लगभग दो किलो था. ये आईईडीचाईबासा और सरायकेला जिले की सीमा पर स्थित कुचाई के जंगली पहाड़ी क्षेत्र कोचांग के पाससे बरामद किए गए. सुरक्षाबलों ने सभी बरामद आईईडी को मौके पर ही नष्ट कर दिया.
चाईबासा पुलिस द्वारा रविवार को दी गई जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन कोगुप्त सूचना मिली थी कि भाकपा माओवादी के नक्सलियों ने पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेलाजिले के सीमावर्ती जंगली क्षेत्र में भारी मात्रा में गोला-बारूद छिपा रखा है इस गोला-बारूद काउपयोग सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए किया जाना था. इस सूचना के आधार पर, सुरक्षाबलों ने तुरंत एक विस्तृत सर्च अभियान शुरू किया, जिसके परिणामस्वरूप इन 14 आईईडी की बरामदगी हुई.
सुरक्षाबलों द्वारा भाकपा माओवादी संगठन के शीर्ष नेताओं और उनके दस्ते के सदस्यों केखिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार, मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेनअंगरिया, अश्विन, पिंटु लोहरा, चंदन लोहरा, अमित हांसदा उर्फ अपटन, जयकांत और रापा मुंडाजैसे प्रमुख नक्सली अपने साथियों के साथ सारंडा और कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधियोंको अंजाम देने के लिए घूम रहे हैं.
इस खतरे को देखते हुए, चाईबासा पुलिस, कोबरा, सीआरपीएफ और झारखंड जगुआर की टीमोंने एक संयुक्त अभियान दल का गठन किया है, जो इन क्षेत्रों में लगातार सर्च और कॉम्बिंगऑपरेशन चला रहा है.