Ranchi: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सह आम आदमी पार्टी के प्रमुख नेता मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया सामने आ रही है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी काफी निराशाजनक है. यह लोकतांत्रिक तरीकों से चुनी गई राज्य सरकारों की आवाजों पर एक हमला करने जैसा है. साथ ही इन सरकारों को दबाने का एक और बेशर्म प्रयास है. यह वैसी सरकारे हैं, जो विशेष रूप से हाशिये के लोगों और उनके मुद्दों के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. बता दें कि दिल्ली के उप मुख्यमंत्री को कथित रूप से एक शराब घोटाले मामले में सीबीआई ने रविवार शाम को गिरफ्तार किया था. https://twitter.com/HemantSorenJMM/status/1630102323132522496
इसे भी पढ़ें - वकीलों">https://lagatar.in/lawyers-complained-to-the-judge-of-ranchi-civil-court-the-matter-reached-the-district-judge/">वकीलों
ने की रांची सिविल कोर्ट के जज की शिकायत, जिला न्यायाधीश तक पहुंचा मामला [wpse_comments_template]