Bihar : सिवान जिले में शुक्रवार रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एंबुलेंस भाड़े को लेकर हुए विवाद में एक ड्राइवर को गोली मार दी गई. यह सनसनीखेज वारदात नगर थाना क्षेत्र स्थित सिवान सदर अस्पताल के मुख्य गेट के पास करीब रात 11:30 बजे घटी है.
पुराने भाड़े को लेकर चल रहे विवाद ने लिया हिंसक रूप
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एंबुलेंस ड्राइवर और कुछ अन्य लोगों के बीच पुराने भाड़े को लेकर विवाद चल रहा था. उसी विवाद ने शुक्रवार रात हिंसक रूप ले लिया और अज्ञात हमलावरों ने ड्राइवर को गोली मार दी. गोली लगने के बाद घायल ड्राइवर को तुरंत सिवान सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पटना रेफर कर दिया.
इस विवाद को लेकर पहले की गई थी थाने में शिकायत
घटना की सूचना मिलते ही सिवान एसपी मनोज तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू की. पुलिस ने प्रारंभिक जांच में आरोपियों की पहचान कर ली है और उन्हें पकड़ने के लिए कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. फिलहाल पूरे इलाके में तनाव का माहौल है और पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है. पुलिस के मुताबिक, इस मुद्दे को लेकर पहले भी विवाद हो चुका था, जिसकी शिकायत थाने में दर्ज है.