सोनम बाजवा ने पूरी की 'बागी 4' की शूटिंग,  शेयर किया पोस्ट

Lagatar  desk  :  एक्ट्रेस सोनम बाजवा ने अपनी दूसरी बॉलीवुड फिल्म 'बागी 4' की शूटिंग पूरी कर ली है. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी. इस पोस्ट में सोनम ने फिल्म के क्लैपरबोर्ड के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं और फिल्म से जुड़े अपने अनुभव साझा किए हैं.

 

 

 

सोनम ने पोस्ट में जताया आभार


सोनम ने लिखा,और बस यूं ही 'बागी 4' की शूटिंग पूरी हो गई. यह मेरी दूसरी हिंदी फिल्म है. यह एक ऐसा सफर रहा है जो जोश और विश्वास से भरा हुआ है. मेरे शानदार निर्देशक ए. हर्षा, दूरदर्शी निर्माता साजिद सर, मेरे अद्भुत सह-कलाकार टाइगर श्रॉफ और इस कहानी में अपना सब कुछ देने वाली दीप्ती जिंदल समेत हर व्यक्ति का आभार. इस अध्याय को आप सभी के साथ साझा करने के लिए उत्साहित हूं

 

डांस नंबर ने पूरा किया सोनम का बचपन का सपना


गुरुवार को सोनम ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि फिल्म के एक डांस नंबर की शूटिंग ने उनका बचपन का सपना पूरा कर दिया. उन्होंने कहा,हमने आज 'बागी 4' के लिए एक गाना शूट किया, और गणेश सर (गणेश आचार्य) के साथ काम करना सपने जैसा था. वह इस गाने के कोरियोग्राफर हैं. बचपन से ही एक डांस सॉन्ग करने की ख्वाहिश थी, जो अब पूरी हो रही है. हम पिछले कुछ दिनों से इसकी शूटिंग कर रहे हैं और यह अनुभव शानदार रहा है.

 

टाइगर श्रॉफ ने भी शेयर की खुशी


बुधवार को टाइगर श्रॉफ ने भी इंस्टाग्राम पर 'बागी 4' की शूटिंग पूरी होने की जानकारी दी. उन्होंने क्लैपरबोर्ड के साथ अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा,और आखिरकार इसकी शूटिंग पूरी हुई. आप सभी के प्यार और इस फ्रेंचाइजी को यहां तक लाने के लिए धन्यवाद. मुझे नहीं लगता कि मैंने किसी फिल्म के लिए इतनी मेहनत की है. 'बागी 4' जल्द ही आपके सामने होगी.

 

'बागी 4' में नजर आएंगे ये सितारे


'बागी' फ्रेंचाइजी की चौथी किस्त 'बागी 4' का निर्देशन ए. हर्षा ने किया है. इस एक्शन-ड्रामा फिल्म में टाइगर श्रॉफ, सोनम बाजवा, संजय दत्त और हरनाज़ संधू अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.