चाईबासा से लातेहार-बोकारो तक नक्सलवाद के खिलाफ सफलता, 6 माह, 14 एनकाउंटर, 21 नक्सली ढेर

Ranchi :   झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है. खासकर चाईबासा, लातेहार और बोकारो जैसे क्षेत्रों में. पिछले छह महीनों (1 जनवरी 2025 से 16 जुलाई 2025 तक) में राज्य के विभिन्न जिलों में नक्सलियों के साथ हुई 14 मुठभेड़ों में  सुरक्षाबलों ने 21 नक्सलियों को मार गिराया है. यह आंकड़ा पिछले पांच वर्षों की तुलना में सबसे ज्यादा है, जो दर्शाता है कि हाल के महीनों में पुलिस ने नक्सल विरोधी अभियानों में तेजी लाई है. 

 

पुलिस की आक्रामक कार्रवाई से नक्सलियों में दहशत

झारखंड पुलिस की आक्रामक कार्रवाई, खासकर बड़े इनामी नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराने से नक्सली संगठनों में अंदरूनी टूट और भय का माहौल पैदा हो गया है. पुलिस की इस रणनीति से नक्सलियों की ताकत कमजोर पड़ रही है और उनके बीच दहशत फैल रही है. बोकारो, लातेहार और पलामू जैसे क्षेत्रों में हुई हालिया मुठभेड़ों के बाद नक्सलियों की बेचैनी और बढ़ गई है. ऐसी खबरें भी आ रही हैं कि कई नक्सली अब आत्मसमर्पण करने पर विचार कर रहे हैं.

 

2025 में मारे गए सबसे अधिक नक्सली  

यह महत्वपूर्ण है कि 2025 में (16 जुलाई तक) 21 नक्सली मारे गए हैं, जो पिछले पांच सालों में सबसे अधिक है. लेकिन पिछले महीने सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में पांच बड़े इनामी नक्सलियों को मार गिराया है, जो नक्सलवाद के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान की सफलता का सबसे बड़ा उदाहरण है. राज्य पुलिस की आक्रामक रणनीति से नक्सली संगठनों में फूट और भय की स्थिति बनी है. 

 

साल 2025 में मारे गए प्रमुख नक्सलियों की लिस्ट 

  • - 16 जुलाई : बोकारो में सुरक्षाबलों ने 25 लाख के इनामी कुंवर मांझी सहित दो नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया.
  • - 26 मई : लातेहार पुलिस ने पांच लाख के इनामी नक्सली मनीष यादव को एनकाउंटर में ढेर किया था.
  • - 24 मई : लातेहार पुलिस ने जेजेएमपी सुप्रीमो 10 लाख के इनामी पप्पू लोहरा और पांच लाख के इनामी प्रभात गंझू को मार गिराया था.
  • - 27 मई : पलामू में पुलिस ने मुठभेड़ में माओवादी तुलसी भुइयां को ढेर किया था.
  • - 21 अप्रैल : बोकारो जिले के लुगु पहाड़ पर सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में एक करोड़ के इनामी नक्सली प्रयाग मांझी उर्फ विवेक सहित आठ माओवादी मारे गए थे.
  • - 29 जनवरी : चाईबासा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए थे, जिनमें एक महिला भी शामिल थी. मारे गए नक्सलियों की पहचान विनय गंझू उर्फ संजय गंझू और हेमंती मंझियाईन के रूप में हुई थी.
  • - 22 जनवरी : बोकारो में पुलिस और भाकपा माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें दो नक्सली मारे गए थे.

पिछले  7 वर्षों में  156 मुठभेड़ों में  116 नक्सली हुए ढेर 

साल   मुठभेड़ नक्सली ढेर 
2019 36  31 
2020 24  18 
2021 22 08 
2022 14 13
2023 28 14
2024 18 11 
2025 (16 जुलाई तक) 14 21
टोटल :  7  156 116