बाली उमर के प्यार का चक्कर : जेल में भी कम नहीं हुआ प्रेम, प्रेमिका को देख पुलिस वैन से ही दीवानों की तरह लगा पुकारने

संजीत यादव

Palamu : बाली उमर का प्यार ऐसा होता है कि प्रेम करने वाले पूरी दुनिया से लड़ने को तैयार रहते हैं. उन्हें तो बस अपना प्यार ही सही और पूरी दुनिया गलत लगती है. वह किसी भी अंजाम तक जा सकते हैं. ऐसा ही हुआ पलामू के किशोर प्रेमी और प्रेमिका के साथ. बाली उमर के प्यार का बुखार ऐसा चढ़ा कि दोनों दिल्ली भाग गए. लड़की के घरवालों ने लड़के के खिलाफ थाने में रपट लिखायी और फिर पुलिस ने दोनों पकड़ा. इसके बाद नाबालिग प्रेमी को पूरे मामले का दोषी ठहराते हुए बाल सुधार गृह भेज दिया गया.

कोविड जांच के लिए अस्पताल लाया गया था आरोपी किशोर को

बाल सुधार गृह जाने के बाद भी नाबालिग प्रेमी का अपनी किशोरी प्रेमिका के लिए प्रेम थोड़ा भी कम नहीं हुआ. यह तब जगजाहिर हुआ, जब पुलिस गाड़ी से उसे कोविड जांच के लिए पलामू के मेदिनीनगर एमएमसीएच अस्पताल ले जाया जा रहा था. उसी दौरान गाड़ी के अंदर से ही उसे अपनी प्रेमिका नजर आ गई. उसे देखते ही वह बंद गाड़ी से ही उसे दीवानों की तरह पुकारने लगा. वह बार-बार प्रेमिका का नाम लेकर उसे पुकारता रहा. गाड़ी दूर जाती रही और वह तब तक चिल्लाता रहा, जब तक प्रेमिका नजर से ओझल नहीं हो गई.   

क्या था मामला

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही चैनपुर इलाके के एक किशोर और किशोरी के प्यार का मामला सामने में आया था. लड़की को लेकर लड़का दिल्ली भाग गया था. लड़की के परिजनों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. उसके बाद पुलिस ने दिल्ली से दोनों को गिरफ्तार किया था. इसके बाद लड़के को बाल सुधार गृह में भेज दिया गया था.