तेलुगु एक्टर फिश वेंकट 53 की उम्र में निधन, इंडस्ट्री में शोक का माहोल

Lagatar desk : तेलुगु सिनेमा के मशहूर अभिनेता फिश वेंकट यानी वेंकट राजा का 18 जुलाई को निधन हो गया. वे पिछले कुछ समय से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे और हैदराबाद के एक अस्पताल में आईसीयू में भर्ती थे. डॉक्टरों के तमाम प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका और बीती रात उन्होंने अंतिम सांस ली.

 

 

किडनी फेल होने के कारण चल रहा था डायलिसिस


53 वर्षीय फिश वेंकट पिछले कई महीनों से किडनी फेल होने की वजह से गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रहे थे. उन्हें नियमित रूप से डायलिसिस की जरूरत थी और हाल ही में उनकी हालत बिगड़ने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर भी रखा गया था. अंतत इलाज के दौरान ही उनका निधन हो गया.

 

हास्य भूमिकाओं से बनाई खास पहचान


फिश वेंकट तेलुगु सिनेमा के लोकप्रिय कॉमेडियन थे. वो कॉमेडियन के अलावा कई फिल्मों में निगेटिव रोल में भी नजर आए. वो तेलुगु इंडस्ट्री में एक जाना-पहचाना चेहरा थे हैदराबाद में जन्मे वेंकट ने 2000 के दशक की शुरुआत में फिल्म ‘कुशी’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने ‘आदी’, ‘बनी’, ‘अदूर’, ‘गब्बर सिंह’, ‘डीजे टिल्लू’ जैसी कई हिट फिल्मों में अपनी कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों को खूब हंसाया.हाल के वर्षों में वह ‘स्लम डॉग हसबैंड’, ‘नरकासुर’ और ‘कॉफी विदअ किलर’ जैसी फिल्मों में नजर आए थे. उन्होंने पवन कल्याण, अल्लू अर्जुन, रवि तेजा, नागार्जुन सहित कई बड़े स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर की थी.

 

प्रभास ने की थी आर्थिक मदद


फिश वेंकट के इलाज के दौरान सुपरस्टार प्रभास उनकी मदद के लिए आगे आए थे. प्रभास ने वेंकट के किडनी ट्रांसप्लांट के लिए 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का वादा किया था. इस बात की पुष्टि खुद फिश वेंकट की बेटी श्रावंती ने मीडिया से बातचीत में की थी.श्रावंती ने इसके बाद तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के अन्य सितारों से भी मदद की अपील की थी. उन्होंने चिरंजीवी, पवन कल्याण, अल्लू अर्जुन, जूनियर एनटीआर जैसे सुपरस्टार्स से अपने पिता की मदद करने की गुहार लगाई थी.