Patna: विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने अयोध्या में एक बच्ची के साथ दुष्कर्म मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी. सहनी ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इस जघन्य अपराध के लिए दोषी को कड़ी सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने अपने सोशल साइड फेसबुक और एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि अयोध्या में बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना वास्तव में अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है. इस प्रकार के अपराधों के लिए दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई इस तरह की घटनाओं के बारे में सोच भी न सके.
सहनी ने कहा कि अपराधी कोई भी हो, उसे कठोर सजा मिलनी चाहिए. अपराधी का कोई जाति और धर्म नहीं होता है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में हाल के दिनों में आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हुई है. सरकार सत्ता बचाने में लगा हुआ है और अपराधी खुलेआम अपराध की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. अपराधियों में कानून का भय समाप्त हो गया है. सहनी ने कहा कि अयोध्या की घटना मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है. जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है. उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार से अपील करते हुए कहा कि पीड़िता और उसके परिवार को न्याय मिलना चाहिए और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए.
इसे भी पढ़ें - अमित">https://lagatar.in/amit-shah-said-opposition-can-say-whatever-they-want-modi-government-will-run-for-full-5-years/">अमितशाह ने कहा, विपक्ष को जो कहना है, कहे, मोदी सरकार पूरे 5 साल चलेगी… [wpse_comments_template]