LagatarDesk: कोरोना के बढ़ते कहर से कोई अछूता नहीं है. साधारण व्यक्ति से लेकर बॉलीवुड">https://en.wikipedia.org/wiki/Bollywood">बॉलीवुड
सेलेब्स तक सभी इसकी चपेट में आ रहे हैं. महाराष्ट्र में कोरोना का कहर काफी तेजी से बढ़ रहा है. हाल ही में Sanjay Leela Bhansali, Ranbir Kapoor, Akshay Kumar, Vicky Kaushal, Bhumi Pednekar, Arjit Taneja और अन्य सेलेब्स भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इनमें से कुछ एक्टर्स ठीक हो चुके हैं. सबसे पहले Sanjay Leela Bhansali और Ranbir Kapoor के ठीक होन की खबर आयी थी.
अभिनेता Akshay Kumar भी कोरोना से संक्रमित पाये गये थे. सोमवार को Akshay की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आयी है. अब अभिनेता Akshay Kumar हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर घर पहुंच गये हैं. इस बात की जानकारी Twinkle Khanna ने सोशल मीडिया के जरिये ये दी है. Twinkle ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिये बताया है कि Akshay ठीक हैं. और Akshay को घर पर देखकर सभी लोग खुश हैं.
https://www.instagram.com/p/CNjsZu_D0Vc/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="13" style=" background:#FFF; border:0; border-radius:3px; box-shadow:0 0 1px 0 rgba(0,0,0,0.5),0 1px 10px 0 rgba(0,0,0,0.15); margin: 1px; max-width:540px; min-width:326px; padding:0; width:99.375%; width:-webkit-calc(100% - 2px); width:calc(100% - 2px);">https://www.instagram.com/p/CNjsZu_D0Vc/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
style=" background:#FFFFFF; line-height:0; padding:0 0; text-align:center; text-decoration:none; width:100%;" target="_blank" rel="noopener">View this post on Instagram
काढ़ा पी कर ठीक हुए Milind
कुछ दिनों पहले एक्टर Milind Soman भी कोरोना की चपेट में आ गये थे. Milind Soman ने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया था. अब Milind का कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आयी है. Milind ने पत्नी संग फोटो शेयर कर इस बात की जानकारी दी.
एक्टर ने बताया कि उन्होंने कोरोना पॉजिटिव होने के बाद लगातार काढ़ा का सेवन किया. यह काढ़ा धनिया, काली मिर्च, तुलसी, अदरक और गुड़ से बना काढ़ा पिया. पहले हफ्ते वे कुछ सूंघ नहीं पा रहे थे. इस दौरान उन्होंने दवाइयां या सप्लीमेंट्स की जगह ब्लड थिनर लिया.
https://www.instagram.com/p/CNR_FFCnffq/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="13" style=" background:#FFF; border:0; border-radius:3px; box-shadow:0 0 1px 0 rgba(0,0,0,0.5),0 1px 10px 0 rgba(0,0,0,0.15); margin: 1px; max-width:540px; min-width:326px; padding:0; width:99.375%; width:-webkit-calc(100% - 2px); width:calc(100% - 2px);">https://www.instagram.com/p/CNR_FFCnffq/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
style=" background:#FFFFFF; line-height:0; padding:0 0; text-align:center; text-decoration:none; width:100%;" target="_blank" rel="noopener">View this post on Instagram
एक्ट्रेस Tannaz Irani ने भी दी कोरोना को मात
हाल ही में एक्ट्रेस Tannaz Irani भी कोरोना से संक्रमित हो गईं थी. लेकिन अब उनकी कोरोना रिपोर्ट अब नेगेटिव आई है. उन्होंने अपने रिकवरी प्रक्रिया के बारे में फैंस से बताया. Tannaz Irani ने कहा- ‘पॉजिटिव पाये जाने के बाद पहले कुछ दिन वास्तव में खराब रहे, क्योंकि मेरे बदन दर्द कर रहा था और सिर में भी काफी दर्द था. मैं अक्सर चीजों पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पाती थी. लेकिन मैंने अपने विटामिन-सी की खुराक के साथ `हल्दी दूध` और `काढ़ा` नियमित रूप से जारी रखा. इसने वास्तव में मेरी मदद की’.
https://www.instagram.com/p/CNR_FFCnffq/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="13" style=" background:#FFF; border:0; border-radius:3px; box-shadow:0 0 1px 0 rgba(0,0,0,0.5),0 1px 10px 0 rgba(0,0,0,0.15); margin: 1px; max-width:540px; min-width:326px; padding:0; width:99.375%; width:-webkit-calc(100% - 2px); width:calc(100% - 2px);">https://www.instagram.com/p/CNR_FFCnffq/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
style=" background:#FFFFFF; line-height:0; padding:0 0; text-align:center; text-decoration:none; width:100%;" target="_blank" rel="noopener">View this post on Instagram