ट्रंप का बड़ा दावा : भारत-पाक संघर्ष में गिरे 5 लड़ाकू विमान, व्यापार से टला परमाणु युद्ध!

Lagatar Desk :  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत-पाक संघर्ष को लेकर नए दावे किए हैं. ट्रंप के इस दावे से अंतरराष्ट्रीय राजनीति फिर से गरमा गई है.  शुक्रवार रात व्हाइट हाउस में रिपब्लिकन सांसदों के साथ डिनर के दौरान ट्रंप ने कहा कि मई महीने में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष के दौरान कम से कम पांच लड़ाकू विमानों को मार गिराया गया था.

 

हालांकि ट्रंप ने यह स्पष्ट नहीं किया कि किस देश के कितने विमान गिरे. उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका ने दोनों देशों के बीच व्यापारिक दबाव बनाकर इस संघर्ष को रोका और संभावित परमाणु युद्ध को टालने में अहम भूमिका निभाई. 

 

ट्रंप ने कहा-व्यापार के जरिए भारत-पाक युद्ध रोका

ट्रंप ने दावा किया कि हमने कई युद्ध रोके और ये गंभीर युद्ध थे, जो भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे थे. वहां जेट विमानों को मार गिराया जा रहा था. मुझे लगता है कि पांच जेट गिरे थे. ये दोनों गंभीर परमाणु राष्ट्र हैं और हमला कर रहे थे.  ट्रंप ने आगे कहा कि यह युद्ध का एक नया रूप लगता है. लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच लड़ाई बढ़ता ही जा रहा था. लेकिन अमेरिका ने इस टकराव को व्यापार के जरिए रोकने का काम किया. कहा कि अगर आप लोग अमेरिका से व्यापार करना चाहते हैं, तो आप एक-दूसरे पर परमाणु हथियारों से हमले नहीं कर सकते हैं. उन्होंने यह भी जोड़ा कि जब तक वे एक-दूसरे पर हमले बंद नहीं करेंगे, अमेरिका के साथ कोई व्यापार समझौता नहीं होगा.

 

ट्रंप पहले भी कप चुके हैं भारत-पाक संघर्ष विराम के दावे 

यह पहली बार नहीं है, जब ट्रंप ने भारत-पाक संघर्ष विराम को लेकर दावे किए हैं. इससे पहले भी वे कई बार संघर्ष विराम के दावे कर चुके हैं. हालांकि भारत ने हर बार ट्रंप के दावों को पूरी तरह से खारिज किया है. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि संघर्षविराम पूरी तरह से भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय निर्णय था. इसमें न अमेरिका का हस्तक्षेप था, न ही व्यापार कोई मुद्दा था.

 

पाकिस्तान का दावा और भारत का खंडन

गौरतलब है कि पाकिस्तान ने पहले भी दावा किया था कि उसने भारत के पांच लड़ाकू विमानों (तीन रफाल, एक एसयू-30, एक मिग-29) और एक हेरॉन ड्रोन को मार गिराया है. लेकिन भारत ने इन दावों को झूठा और आधारहीन बताया है. चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने भी स्पष्ट कहा था कि पाकिस्तान का दावा बिल्कुल गलत है.