टीवी एक्टर Gurmeet Choudhari कोरोना मरीजों के लिए बनवा रहे हैं 1000 अल्ट्रा मॉडर्न हॉस्पिटल बेड्स

LagatarDesk: कोरोना काल में देश का हाल बहुत बुरा हो चुका है. हर एक इंसान इस वायरस से परेशान है और मदद की गुहार लगा रहा है. देश में कोरोना मरीजों की संख्या इतनी बढ़ गई है कि अस्पताल में बेड्स भी कम पड़ रहे हैं. साथ ऑक्सीजन सिलेंडर भी कम पड़ गये हैं. कई दवाइयों की काला बाजारी शुरू हो गई है. ऐसे में बॉलीवुड के कई स्टार्स अपनी तरफ से लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं.

टीवी एक्टर Gurmeet Choudhari ने बढ़ाया मदद का हाथ

एक्टर Sonu Sood तो लोगों की मदद के लिए हमेशा आगे आये हैं. और इस बार भी वो इस नेक काम में लगे ही हुए हैं. हाल ही Akshay Kumar ने भी सांसद Gautam Gambhir की संस्था को 1 करोड़ की सहयोग राशि दी है. इस संस्था की ओर से लोगों के लिए खाने का इंतजाम किया जाता है. साथ ही अब टीवी एक्टर Gurmeet Choudhari ने भी लोगों की मदद को अपना हाथ आगे बढ़ाया है.

ट्वीट के जरिये दी जानकारी

एक्टर ने ट्विटर पर इस बात की घोषणा की है. एक्टर ने लिखा- `मैंने ये निर्णय लिया है कि मैं पटना और लखनऊ में आम जनता के लिए 1000 अल्ट्रा मॉडर्न हॉस्पिटल बेड्स का इंतजाम करूंगा. इसके बाद इसे अन्य शहरों में भी लगाया जायेगा. बस आप लोगों की दुआएं और सहारा चाहिए. जय हिंद. जल्द ही इससे जुड़ी जानकारियां भी शेयर की जायेंगी`.

और स्टार्स भी आ रहे सपोर्ट में

इससे पहले एक्टर Sonu Sood ने भी भारती नाम की एक 25 वर्षीय लड़की को एयरलिफ्ट करा कर अस्पताल पहुंचाया. इसके अलावा उन्होंने टेलीग्राम एप के जरिये कई सारे लोगों को भी जोड़ा जो इस बुरे वक्त में मदद के लिए आगे आने को इच्छुक हैं. उनके इस कदम की सराहना की जा रही है. वहीं Abhishek Bchchan ने भी लोगों तक ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचा रही ऐसी ही संस्था का पोस्ट शेयर किया था और उसे प्रमोट करने को कहा था.