आरा एनकाउंटर में चंदन मिश्रा हत्याकांड के दो शूटर घायल

Patna :  बिहार के चर्चित गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. भोजपुर जिले के आरा में मंगलवार को पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें बलवंत कुमार सिंह और रवि रंजन कुमार सिंह नाम के दो शार्प शूटर गोली लगने से घायल हो गए. जबकि अभिषेक कुमार नाम के तीसरे अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है. बलवंत और रवि वही शूटर हैं, जो पटना के पारस हॉस्पिटल में चंदन मिश्रा की हत्या के वक्त मौके पर मौजूद थे. पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई.

 

भोजपुर में छिपे हुए थे दोनों शूटर

बताया जा रहा है कि दोनों शूटर भोजपुर इलाके में छिपे हुए थे. जब पुलिस टीम वहां पहुंची तो अपराधियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई. मुठभेड़ में रविरंजन सिंह और बलवंत सिंह नाम के दोनों शूटर घायल हो गए, जिन्हें तुरंत आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल दोनों को पुलिस की निगरानी में इलाज के लिए रखा गया है. 

 

बलवंत ने ही शूटरों को दिलाई थी 10 पिस्टल

सूत्रों के मुताबिक, इस हत्या की साजिश में बलवंत सिंह की अहम भूमिका सामने आई है. बताया जा रहा है कि बलवंत ही वह शख्स है, जिसने तौसीफ उर्फ बादशाह समेत अन्य शूटरों को 10 पिस्टल मुहैया कराई थी. यही नहीं, वही उन्हें लेकर पटना के पारस हॉस्पिटल भी पहुंचा था, जहां गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या की गई थी.

 

शेरू सिंह के इशारे पर हुई थी साजिश

जानकारी के अनुसार, इस पूरे मर्डर का मास्टरमाइंड पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर शेरू सिंह है. शेरू ने जेल के अंदर से ही पूरी योजना बनाई और बलवंत के जरिए उसे अंजाम तक पहुंचाया. शेरू के इशारे पर ही पांच शूटरों को बुलाया गया था, जिन्हें मिशन पर लगाने से पहले हथियार मुहैया कराए गए. बलवंत की गिरफ्तारी और एनकाउंटर में घायल होने के बाद पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं, जो शेरू और उसके गैंग के खिलाफ कार्रवाई में मददगार साबित हो सकते हैं. 

 

कोलकाता से पांच अपराधियों की हुई थी गिरफ्तारी

इससे पहले 18 जुलाई की देर रात चंदन मिश्रा हत्याकांड मामले में पांच आरोपियों को कोलकाता से सटे न्यू टाउन इलाके से गिरफ्तार किया गया था. बिहार एसटीएफ और बंगाल पुलिस ने यह संयुक्त कार्रवाई की थी. ये सभी मर्डर के बाद वहां एक फ्लैट में छिपे हुए थे. मोबाइल लोकेशन के जरिए इनकी ट्रैकिंग की गई थी. गिरफ्तार आरोपियों में चार शूटर बताए जा रहे हैं, जबकि एक शूटर अभी भी फरार है. 

 

तौसीफ से पूछताछ पर कई अहम जानकारियां आ सकती हैं सामने

पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किए गए तौसीफ उर्फ बादशाह समेत चार शूटरों को सोमवार को पटना लाया गया. गिरफ्तारी के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच तौसीफ को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से पुलिस को 72 घंटे की रिमांड मिली है. आज मंगलवार को पुलिस तौसीफ को बेऊर जेल से निकालकर पूछताछ शुरू करेगी. पुलिस को उम्मीद है कि तौसीफ से पूछताछ के दौरान हत्या की साजिश, हथियारों की सप्लाई और शेरू सिंह के नेटवर्क से जुड़ी कई अहम जानकारियां सामने आ सकती हैं.

 

23 सेकंड में हत्या कर फरार हो गए अपराधी

गौरतलब है कि बीते 17 जुलाई को पटना के पारस अस्पताल में कुख्यात गैंगस्टर चंदन मिश्रा की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. चंदन मिश्रा हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा था और इलाज के लिए पैरोल पर पारस अस्पताल में भर्ती था. गुरुवार सुबह लगभग 7 बजे, पांच शूटरों ने अस्पताल में घुसकर चंदन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी. छठा आरोपी हेलमेट और मास्क पहनकर बाहर रेकी कर रहा था. यह पूरी वारदात 23 सेकंड में अंजाम दी गई और सभी अपराधी दो बाइकों पर भाग निकले थे.