वैभव सूर्यवंशी ने पीएम से की मुलाकात, पैर छूकर लिया आशीर्वाद

Patna :  क्रिकेट के उभरते सितारे और बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी ने पटना एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान वैभव ने पीएम मोदी का पैर छूकर आशीर्वाद लिया. उनके साथ माता-पिता भी मौजूद थे. 

 

प्रधानमंत्री ने भी इस मुलाकात को खास बताते हुए सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा कीं और वैभव की क्रिकेट प्रतिभा की सराहना की. उन्होंने लिखा कि पटना एयरपोर्ट पर युवा क्रिकेट सनसनी वैभव सूर्यवंशी और उनके परिवार से मुलाकात हुई. उनके क्रिकेट कौशल की पूरे देश में प्रशंसा हो रही है! उनके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं. 

 

!!customEmbedTag!!

!!customEmbedTag!!

 

इंग्लैंड दौरे पर जा रहे वैभव

 

बिहार के समस्तीपुर से ताल्लुक रखने वाले वैभव को भारत की अंडर-19 टीम का हिस्सा हैं और 24 जून से शुरू हो रहे इंग्लैंड दौरे के लिए चुने गये हैं. इस दौरे पर भारत की युवा टीम इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय और टेस्ट मुकाबले खेलेगी. इस मौके पर प्रधानमंत्री से मिली सराहना और समर्थन निश्चित रूप से वैभव के आत्मविश्वास को और बढ़ाएगी. 

 

IPL 2025 में सबसे तेज भारतीय शतक का रिकॉर्ड वैभव के नाम

 

महज 14 साल की उम्र में IPL में पदार्पण करने वाले वैभव सूर्यवंशी ने इस सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन किया. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए गुजरात टाइटन्स के खिलाफ महज 35 गेंदों में शतक जड़ दिया, जो IPL इतिहास में सबसे तेज भारतीय शतक है. साथ ही, वे सबसे कम उम्र में T20 शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गए. 

 

वैभव ने IPL 2025 में 7 मैचों में 252 रन बनाए, उनका स्ट्राइक रेट 206.55 रहा. इस दौरान उन्होंने 18 चौके और 24 छक्के जड़े. अपनी पहली ही पारी में उन्होंने लखनऊ के खिलाफ 20 गेंदों में 34 रन बनाए थे. 

 

IPL ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ में खरीदा था 

 

वैभव सूर्यवंशी का बेस प्राइस जहां 30 लाख रुपये था, वहीं राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा था. इस खिलाड़ी को लेकर दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल्स के बीच जबरदस्त बिड वॉर देखने को मिला था.