Manoharpur : मनोहरपुर प्रखंड क्षेत्र में मां मंगला की पूजा धूमधाम से की गई. पूजा में मंत्री जोबा मांझी ने हिस्सा लिया और पुराना हरिजन टोला और नया हरिजन टोला के मंदिर में बारी-बारी से पूजा-अर्चना कर मत्था टेका. जोबा मांझी ने क्षेत्र की सुख, समृद्धि की कामना की. मंगला पूजा के अवसर पर काफी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. श्रद्धालु अपनी मन्नत उतारने के लिए पूजा में शामिल हुए और प्रसाद चढ़ाया. नया हरिजन टोला में पूजा पूर्व महिलाओं ने घट यात्रा (कलश यात्रा) निकाली. पुजारी शीला हरिजन ने पूजा कर व्रती महिलाओं को कलश में जल भराया. बाजे, गाजे के साथ घटयात्रा मां मंगला मंदिर तक पहुंची. व्रती महिलाओं का आशीर्वाद लेने के लिए श्रद्धालुओं में होड़ मची रही. पूजा के दौरान नए फल, फूल जैसे केंदू, चाहर, साल फूल समेत जंगल में पाए जाने वाले फल, फूल मां मंगला को चढ़ाया गया. मन्नत उतारने के लिए श्रद्धालु केला, नारियल आदि फल के अलावा मुर्गा और बकरे की बलि दी.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर: एनसीएलटी कोर्ट में आज नहीं हुई केबल कंपनी की सुनवाई, अगली तारीख 26 अप्रैल को
पुराना हरिजन टोला में मंत्री ने चबूतरा शेड का किया शिलान्यास
आनंदपुर के पुराना हरिजन टोला में मां मंगला पूजा में पहुंची मंत्री जोबा मांझी ने चबूतरा पर शेड का शिलान्यास किया. चबूतरा में शेड का निर्माण विधायक निधि से किया जाएगा. पुजारी संजय मुखी ने विधिवत पूजा, अर्चना कर शेड निर्माण का शिलान्यास किया. इसके बाद मंत्री जोबा मांझी ने नारियल फोड़ा. पुराना हरिजन टोला में मंगला पूजा के लिए सांपु नाला से कलश यात्रा निकाली गई. घटयात्रा व मंगला पूजा देखने के लिए स्थानीय व दूर-दराज के श्रद्धालु काफी संख्या में पहुंचे थे.
[wpdiscuz-feedback id=”4pcpzv61g3″ question=”Please leave a feedback on this” opened=”1″][/wpdiscuz-feedback]