Lagatardesk: एक्ट्रेस अनन्या पांडे अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर खुलकर बात करने के लिए जानी जाती हैं. एक्ट्रेस का नाम कई सेलेब्रिटीज के साथ जुड़ चुका है. एक्ट्रेस ने बताया कि वह रिलेशनशिप के ऐसे फेज में थीं, जब उन्होंने तमाम ऐसी अनचाही चीजें कीं, जो उन्हें पसंद नहीं थी. साथ ही एक्ट्रेस एक पॉडकास्ट में पहुंची, जिसमें उन्होंने बताया कि वो रिलेशनशिप में अपना बेस्ट देने की कोशिश करती हैं. एक्ट्रेस ने कहा, मैं अपने पार्टनर से भी वही उम्मीद करती हूं कि वो मेरे लिए भी अपना बेस्ट दे. अनन्या ने बताया, आप कई बार सोचते भी नहीं हो कि रिलेशनशिप की शुरुआत में आप कितना बदलाव ला रहे हो अपने आप में. क्योंकि हर कोई अपना बेस्ट इंप्रेशन छोड़ना चाहता है.
अनन्या पांडे ने रिलेशनशिप पर टिप्स देते हुए कहा, रिलेशनशिप में ऐसा नहीं लगना चाहिए कि आप किसी के लिए समझौता कर रहे हैं, या किसी के लिए बहुत बदल रहे हो. साथ ही एक्ट्रेस से राज शमानी ने पॉडकास्ट में पूछा कि क्या आप कभी ऐसी किसी रिलेशनशिप में रही हैं. जहां आपने चीजों से समझौता किया हो और खुद को बदला हो. इस सवाल के जवाब में अनन्या पांडे ने कहा कि हम सभी करते हैं ना. हां मैं भी इस तरह की रिलेशनशिप में रही हूं, जहां मैंने अपने आपको बहुत हद तक बदला है. लेकिन उस तरह नहीं कि मुझे लगे कि इतना कुछ बुरा हुआ है.