LagatarDesk : अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप (एडीएजी ग्रुप) के चेयरमैन अनिल अंबानी ने रिलायंस पावर और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है. दरअसल मार्केट रेग्युलेटर सेबी ने फरवरी में अनिल अंबानी को शेयर बाजारों में किसी भी लिस्टेड कंपनी से जुड़ने पर रोक लगा दी थी. जिसके बाद अनिल अंबानी को यह कदम उठाना पड़ा.
कंपनी ने मार्केट रेग्युलेटर सेबी को दी सूचना
रिलायंस पावर ने शेयर बाजार को दी गयी सूचना में कहा कि गैर-कार्यकारी निदेशक अनिल अंबानी सेबी के अंतरिम आदेश के बाद कंपनी के निदेशक पद से हट गये हैं. वहीं रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने भी बताया कि अनिल अंबानी ने कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है.
इसे भी पढ़े : पांच दिनों में चौथी बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, अबतक 3.20 रुपये महंगे हुए ईंधन
धन निकालने के आरोप में सेबी ने सिक्योरिटी मार्केट से किया था प्रतिबंधित
बता दें कि मार्केट रेग्युलेटर सेबी ने फरवरी में रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड, उद्योगपति अनिल अंबानी और अन्य तीन व्यक्तियों को कथित रूप से धन निकालने के आरोप में सिक्योरिटी मार्केट से प्रतिबंधित कर दिया था. अनिल अंबानी के शेयर बाजारों में किसी भी लिस्टेड कंपनी से जुड़ने पर रोक लगा दी गयी थी. सेबी के इस आदेश के बाद माना जा रहा था कि अनिल अंबानी को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ेगा.
इसे भी पढ़े : मॉर्निंग वॉक पर निकले आजसू नेता पर जानलेवा हमला, हाथ में लगी गोली
राहुल सरीन को नियुक्त किया गया अतिरिक्त निदेशक
बता दें कि एडीएजी समूह की दोनों कंपनियों (आर-पावर और आर-इंफ्रा) के बोर्ड मेबर्स ने राहुल सरीन को पांच साल के कार्यकाल के लिए स्वतंत्र निदेशक के रूप में अतिरिक्त निदेशक नियुक्त किया है. हालांकि इस नियुक्ति को अभी आम बैठक में सदस्यों की मंजूरी नहीं मिली है. 72 वर्षीय राहुल सरीन सिविल सर्वेंट रहे हैं.
इसे भी पढ़े : उद्धव ठाकरे भाजपा पर बरसे, कहा, सत्ता हथियाने के लिए मुझे जेल में डालना चाहते हैं
[wpdiscuz-feedback id=”cjqdk4unji” question=”Please leave a feedback on this” opened=”1″][/wpdiscuz-feedback]