Jamshedpur : मारवाड़ी समाज की महिलाओं ने बुधवार को मारवाड़ी युवा मंच की तीसरी महिला शाखा आकृति व्हील्स का गठन किया. नवगठित संस्था की अध्यक्ष अंकिता लोधा ने बताया कि मारवाड़ी युवा मंच की दो महिला शाखाएं पहले से अस्तित्व में हैं. इनमें स्टील सिटी सुरभि शाखा और ऊर्जा शाखा (कदमा) शामिल हैं. तीसरी शाखा आकृति व्हील्स आज से अस्तित्व में आई है. उन्होंने कहा कि संस्था के गठन का उद्देश्य समाज की महिलाओं को एक मंच पर लाकर आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है. इसकी आज से 30 महिलाओं ने शुरूआत की. आज महिलाएं पुरूषों से कंधा से कंधा मिलाकर चल रही हैं. रोजगार-कारोबार में भी महिलाओं ने अपना लोहा मनवाया है. ऐसे में महिलाओं को निरंतर आगे बढ़ाने में आकृति व्हील्स अहम भूमिका निभाएगी. समाज की कई महिलाएं आज गृह उद्योग और बुटिक कारोबार से जुड़ी हैं. उनके उत्पाद को उचित प्लेटफॉर्म मिले. यह संस्था का उद्देश्य है. इसके लिए समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे. आज से अस्तित्व मे आई आकृति व्हील्स के पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह सिंहभूम चैम्बर भवन स्थित स्व. चिमन लाल भालोटिया स्मृति सभागार में हुआ. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष अशोक भालोटिया उपस्थित थे. आकृति व्हील्स की अध्यक्ष अंकिता लोधा, उपाध्यक्ष नेहा सोंथालिया एवं रिधि अग्रवाल, सचिव लक्ष्मी सारडा, सह सचिव श्वेता गनेरीवाल और कोषाध्यक्ष श्रुति पोद्दार हैं.
[wpse_comments_template]