Ranchi: श्री श्याम मंडल रांची के तत्वावधान पर शनिवार को अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मंदिर में खाटू नरेश श्याम बाबा को कार्तिक माह के पावन अवसर पर दिन के 11 बजे से 1 बजे फिर पुनः 4 बजे से संध्या 6 तक श्री श्याम प्रभु को अन्नकुट का भोग अर्पित किया गया. आज के भोग के मुख्य यजमान निर्मल मोदी अपने पूरे परिवार के साथ श्याम बाबा को अंकुट का भोग अर्पित किया. सर्वप्रथम मंडल के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश बागला, मंत्री धीरज बंका एवं मोदी परिवार द्वारा गणेश पूजन कर मंदिर में विराजे वीर बजरंगबली एवं शिव परिवार का भी पूजन कर विभिन्न प्रकार के फल एवं मिष्ठान अर्पित कर श्री श्याम प्रभु को अंकुट का भोग अर्पित किया.
मौके पर पूरा मंदिर परिसर हारे के सहारे की जय – लखदातार की जय जयकारों के गूंज उठा. अंकुट का भोग लेने के लिए भक्तगण कतारबद्ध होकर प्राप्त कर रहे थे. साथ ही श्री श्याम मंडल के कार्यकर्ता आए हुए भक्तजनों को ठंडा शुद्ध जल बांट रहे थे तथा उनके चरण पादुका को रखने की उत्तम व्यवस्था बना हुआ था. आज के अंकुट का भोग श्री श्याम मंदिर में ही निर्मित किया गया तथा 500 से ज्यादा भक्तजनों ने प्रसाद प्राप्त किया. इस सफल बनाने में विकाश पाड़िया, प्रमोद बगड़िया, बिनोद सारस्वत, अजय साबू, विवेक ढांढनीयां, प्रियांश पोद्दार, बालकिशन परसरामपुरिया, नितेश केजरीवाल, राजेश सारस्वत व नितेश लखोटिया शामिल थे.
इसे भी पढ़ें – झारखंड प्रशासनिक सेवा के 953 अफसरों की सीनियरिटी लिस्ट जारी
Leave a Reply