Nitesh Ojha
Ranchi : राज्य में झामुमो के नेतृत्ववाले कांग्रेस-राजद गंठबंधन सरकार के तीन साल 29 दिसंबर 2022 को पूरे होनेवाले हैं. तीन साल में बोर्ड-निगम का गठन नहीं हो सका है. गंठबंधन में शामिल कांग्रेस-राजद बोर्ड-निगम के बंटवारे की मांग करते रहे, लेकिन ऐसा हो न सका. हालांकि झामुमो को जब-जब मौका मिला, उसने कांग्रेस को उसकी औकात बताने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी. कांग्रेसी पहले बिलबिलाते रहे. फनफनाते रहे. फिर धीरे से सरेंडर कर मुंह छुपाते रहे.
झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्य के सीएम हेमंत सोरेन समय-समय पर कांग्रेसियों पीठ थपथपा रहे और अपना काम निकालते रहे. राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के मंसूबे पर पानी फेरने के साथ ही साथ कांग्रेस के वोट बैंक पर निशाना साधते रहे, लेकिन कांग्रेसी चूं तक न कर सके. एक बार फिर से हेमंत सरकार के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने कांग्रेस का हाशिए पर धकेल झारखंड राज्य और क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार पर झामुमो को कब्जा दिला दिया. परिवहन प्राधिकार के 11 गैर सरकारी सदस्य झामुमो से बनाकर कांग्रेस-राजद को तगड़ा झटका दे दिया, और तो और कांग्रेस-राजद की बोलती भी बंद है. कोई मुंह खोलने को तैयार ही नहीं.
इसे भी पढ़ें – गुजरात : 450 किमी पैदल चल कर भगवान द्वारकाधीश के दर्शन करने पहुंची गायें, आधी रात मंदिर खोला गया
11 गैर सदस्यों की नियुक्ति मंत्री चंपई सोरेन के निर्देश पर की गयी
झारखंड राज्य परिवहन प्राधिकार में 11 गैर सदस्यों की नियुक्ति परिवहन मंत्री सह झामुमो के वरिष्ठ नेता चंपई सोरेन के निर्देश पर की गयी है. प्राधिकार में नियुक्त सभी गैर सरकारी 11 सदस्य झामुमो के ही हैं. इनमें से दो सदस्य तो अभी पार्टी के जिला अध्यक्ष हैं. बाकी 9 सदस्य या तो झामुमो के सक्रिय कार्यकर्ता हैं या केंद्रीय समिति के सदस्य. इस नियुक्ति से जहां झामुमो कार्यकर्ताओं को खुशी मिली है, तो वहीं, कांग्रेस-राजद कार्यकर्ता मुंह लटकाए-मुंह फुलाए चुप्पी साधे हुए हैं. न हंस पा रहे हैं और न खुल कर रो ही पा रहे हैं.
झामुमो कोटे के मंत्री के निर्देश पर प्राधिकार के सदस्य हुए नियुक्त
परिवहन मंत्री के निर्देश पर विभाग ने झारखंड राज्य परिवहन प्राधिकार और प्रमंडल स्तर पर क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार के सदस्यों की नियुक्ति की है. गैर सरकारी सदस्य के रूप सभी की नियुक्ति तीन साल के लिए की गयी है.
इसे भी पढ़ें – मनी लॉन्ड्रिंग केस : अभिषेक अग्रवाल और अमित सरवागी की ED कोर्ट से गुहार, HC के आदेश आने तक पीड़क कार्रवाई पर लगे रोक
झारखंड राज्य परिवहन प्राधिकार के सदस्य
- हजारीबाग के संजीव कुमार, झामुमो के केंद्रीय कमेटी के सदस्य और पार्टी के टिकट पर बड़कागांव विधानसभा से तीन बार चुनाव लड़ कर हार चुके हैं.
- पश्चिम सिंहभूम जिला के चाईबासा से सोनाराम देवगम , झामुमो जिला सचिव
प्रमंडल स्तर पर नियुक्त क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार के सदस्य
कोल्हान प्रमंडल
बारीडीह (जमशेदपुर) के प्रमोद लाल, झामुमो के पूर्व कार्यकारिणी सदस्य, अभी सक्रिय नेता.
बहरागोड़ा (जमशेदपुर) के आदित्य प्रधान, झामुमो केंद्रीय समिति के सदस्य
संथालपरगना प्रमंडल
गोड्डा के गांधीग्राम के बासुदेव सोरेन , झामुमो जिला अध्यक्ष
दुमका के कुसुमडीह के निरंजन कुमार मिश्रा, झामुमो के सक्रिय कार्यकर्ता
उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल
बोकारो स्टील सिटी के मंटू यादव, झामुमो के केंद्रीय सदस्य हैं. 2009 और 2014 में झामुमो के टिकट पर बोकारो से चुनाव लड़े, मुंह की खानी पड़ी.
गिरीडीह के भंडारीडीह के शहनवाज अंसारी, जिला उपाध्यक्ष
पलामू प्रमंडल
डालटनगंज के राजेंद्र कुमार सिन्हा गुड्डू , झामुमो जिला अध्यक्ष
गढ़वा नगर ऊंटारी निवासी सूर्यदेव महतो, झामुमो के सक्रिय कार्यकर्ता, मंत्री मिथिलेश ठाकुर के करीबी
दक्षिण छोटानागपुर प्रमंडल

ओरमांझी के तालकेश्वर महतो, झामुमो के सक्रिय सदस्य, झामुमो छात्र संघ से भी जुड़े थे.

इसे भी पढ़ें – एलन मस्क का बड़ा फैसला, ट्विटर पर सस्पेंड अकाउंट्स को अगले सप्ताह करेंगे रिएक्टिवेट