Adityapur : आदित्यपुर स्थित एच रोड स्थित हरिमंदिर में बीती रात असामाजिक तत्वों ने मंदिर में लगे भगवान की तस्वीरों पर गंदगी फेंककर माहोल को अशांत करने का प्रयास किया. स्थानीय लोगों ने जब सुबह मंदिर का प्रांगण खोला तो वहां तस्वीरों पर गंदगी लगा देख वे हतभ्रम हो गए. जिसके बाद सभी स्थानीय लोग एकजुट होकर इमली चौक पर ज़ोरदार हंगामा करने लगे और पुलिस से जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग करने लगे. कुछ लोग इसे सांप्रदायिक रंग देने का प्रयास कर रहे थे. स्थानीय लोग एकजुट होकर इमली चौक पर जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं तथा स्थानीय महिलाएं सड़क पर उतरकर इमली चौकी पर सारी दुकानों को बंद करवा रही हैं, मंदिर के प्रांगण में गंदगी फैलाने के चलते उन्होंने अपनी सुरक्षा को लेकर भी मांग की. सुबह में पुलिस पहुंचकर जांच की और फिर चली गई. कोई कार्रवाई नहीं होता देख लोग आक्रोशित हो गए और 10 बजे से प्रदर्शन शुरू कर दिया. जिसके बाद अब तक पुलिस नहीं पहुंची थी. हालांकि मंदिर की तस्वीरों को साफ़ कर दिया गया है. अभी तक मामला का ख़ुलासा नहीं हो पाया है कि यह हरकत किसकी है.

[wpse_comments_template]