Search

अंतरिक्ष की मां को अब CBI से आस, पिता पर लग रहा हत्या का आरोप

Ranchi : रांची में 25 जुलाई 2016 को डीपीएस के छात्र अंतरिक्ष शनिग्रहि की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी. इस मामले कि जांच अब सीबीआई करेगी. अंतरिक्ष की मां को अब सीबीआई से आस है. अंतरिक्ष की हत्या करने का आरोप उसके पिता पर लगा है. रांची पुलिस, और सीआईडी को इस संबंध में कोई प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष साक्ष्य नहीं मिला था. 20 जनवरी को पुलिस रिपोर्ट और मृतक की मां के आग्रह पर हाईकोर्ट से आदेश जारी होने के बाद अब सीबीआइ जांच का रास्ता साफ हो गया है. इसे भी पढ़ें -जिस">https://lagatar.in/registry-and-mutation-2-on-the-land-on-which-section-144-has-been-done/19632/">जिस

जमीन पर लगी है धारा 144 उसकी हो गयी रजिस्ट्री और म्यूटेशन-2

अंतरिक्ष की मां ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी

डीपीएस स्कूल के छात्र अंतरिक्ष शनिग्रही की संदेहास्पद मौत की जांच सीबीआई करेगी. अंतरिक्ष की मां रूपाली ने इस संबंध में हाइकोर्ट में याचिका दायर की थी. जिसके बाद हाइकोर्ट ने सीबीआई जांच करवाने को लेकर आदेश दिया है. इससे पहले सीआईडी के तत्कालीन एडीजी अनुराग गुप्ता ने भी अंतरिक्ष शनिग्रह की मौत की जांच सीबीआई से करवाने की अनुशंसा की थी. तत्कालीन सीआइडी के एडीजी अनुराग गुप्ता ने 20 अगस्त 2019 को पुलिस मुख्यालय से पत्राचार कर इस पूरे प्रकरण की जांच सीबीआइ से कराने की अनुशंसा की थी. सीआइडी की अनुशंसा की समीक्षा के बाद राज्य सरकार ने सीबीआइ से जांच की अनुशंसा भी कर दी थी. लेकिन सीबीआइ ने जांच से इनकार कर दिया था.

साजिश के तहत हत्या का आरोप

जानकारी के अनुसार, अंतरिक्ष की मां रूपाली और पिता सुभाशीष के बीच आपसी विवाद था. दोनों अलग हो गए थे. अंतरिक्ष अपनी मां के साथ रहकर डीपीएस में पढ़ता था. वह इकलौता बेटा था. अंतरिक्ष पढ़ाई के लिए पिता से खर्च मांगता था, जिससे वे लोग नाराज रहते थे. संपत्ति में हिस्सा न मिले, इसलिए उसकी गाड़ी में धक्का मारकर उसकी हत्या करवा दी गयी. तब पुलिस ने अंतरिक्ष की मौत को सड़क हादसा माना था. जबकि घटना के बाद से ही लगातार">https://lagatar.in/">लगातार

 मृतक की मां यह आरोप लगा रही है कि एक साजिश के तहत अंतरिक्ष को रास्ते से हटाया गया है. इसे भी पढ़ें - 2019">https://lagatar.in/savarnas-will-get-10-percent-reservation-in-appointments-after-2019-high-court/19662/">2019

के बाद निकली नियुक्तियों में ही सवर्णों को मिलेगा 10 प्रतिशत आरक्षण – हाईकोर्ट

सीआइडी को नहीं मिला था कोई सबूत

अंतरिक्ष के मौत के बाद अरगोड़ा थाना में एफआईआर दर्ज हुई थी. एफआईआर में अज्ञात कार चालक पर मोटरसाइकिल सवार अंतरिक्ष को धक्का मारने का जिक्र था. अनुसंधान के बाद पुलिस ने मामले को दुर्घटना का मामला मानते हुए जांच की. फिर केस को सत्य लेकिन सूत्रहीन बताते हुए जांच बंद कर दिया. बाद में रूपाली महंती ने मुख्यमंत्री जनसंवाद में भी शिकायत किया. जिसमें उन्होंने अपने पति सुभाशीष पर ही षड्यंत्र कर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया. जनसंवाद में मुख्यमंत्री के आदेश के बाद 28 मार्च 2018 को सीआईडी ने जांच शुरू की थी. सीआईडी में एसपी पी मुरूगन के पर्यवेक्षण में जांच शुरू हुई. डेढ़ साल चली जांच में सीआईडी को अभियुक्तों के खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं मिला.

क्या है मामला

25 जुलाई 2016 की रात 8.15 बजे रांची के अरगोड़ा चौक से बिरसा चौक के रास्ते में मोटरसाइकिल सवार अंतरिक्ष गंभीर अवस्था में मिला था. इलाज के क्रम में 27 जुलाई 2016 को अंतरिक्ष की मौत हो गई थी. अंतरिक्ष की मां रूपाली महंती ने पिता सुभाशीष शनिग्रही, देवाशीष शनिग्रही, सुजय चंद्र शनिग्रही और झरना शनिग्रही पर कोर्ट कंप्लेन के जरिए हत्या को अंजाम देने की मामला दर्ज करवाया था. पूर्व में अंतरिक्ष की मौत की पूरी जांच रांची पुलिस और सीआईडी की ओर से की जा चुकी है. दोनों ही जांच में हत्या के सबूत नहीं मिले हैं. इसे भी पढ़ें - छात्रवृत्ति">https://lagatar.in/scholarship-forgery-confirmation-of-disturbances-in-latehar-too-action-will-be-taken-against-officer-and-employee/19710/">छात्रवृत्ति

फर्जीवाड़ाः लातेहार में भी हुई गड़बड़ी की पुष्टि, अधिकारी व कर्मचारी पर होगी कार्रवाई

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp