Dhanbad :युवा संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष दिलीप सिंह के नेतृत्व में रणधीर वर्मा चौक पर चीनी झालरों को जलाकर चीनी उत्पादों का बहिष्कार करने की अपील लोगों से की गयी.
देशी उत्पादों को मिलेगा बढ़ावा- दिलीप सिंह
दिलीप सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण भारत एवं विश्व की अर्थव्यवस्था बिगड़ गयी है. इसको लेकर देश भर के नागरिकों में चीन के प्रति गहरा रोष है. लोग अब चीनी वस्तुओं से कतराने लगे हैं. चीनी उत्पादों का बहिष्कार बढ़ चढ़कर होना चाहिए. चीनी उत्पादों की खरीदारी बंद होने से देशी उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा.
कुम्हार करते हैं सालों भर इंतजार
कुम्हार दीपावली के त्योहार के आने का इंतेजार बेसब्री से करते है, उनके दीये ज्यादा से ज्यादा बिकने पर उन्हें अच्छा मुनाफा की उम्मीद भी रहेगी. युवा संघर्ष मोर्चा धनबाद वासियों से अपील करती है कि मिट्टी के दीपक जलाये , देशी उत्पादों से घर सजाये तथा चाइनीज उत्पादों का बहिष्कार करे.