दूसरे का आवास दिखा कर निकाल ली सवा लाख की राशि
मामला पदमा की कुटीपीसी पंचायत का, ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग
Hazaribagh : पदमा की कुट्टीपीसी पंचायत में दूसरे लाभुक का घर दिखा कर पहले 40 हजार और फिर 85 हजार दो बार में कुल सवा लाख की राशि की निकासी कर ली गई. इस संबंध में लाभुक सहित ग्रामीण जनता ने डीसी को आवेदन दिया है. इसमें मुखिया, पंचायत सेवक और रोजगार सेवक के खिलाफ शिकायत की गई है. इसमें बताया गया है कि पिंकी देवी पति : विजय राम और निरी देवी पति : भोला भुइयां का प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 25 अक्तूबर 2021 को एग्रीमेंट हुआ और पहले किस्त का भुगतान हुआ था, लेकिन आज तक बुनियाद तक भी काम नहीं किया गया.
इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर : 30 से दो दिनों तक पुरवईया हवा का रहेगा जोर, न्यूनतम तापमान में होगी बढ़ोतरी
दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
आवेदन में कहा गया है कि उन लाभुकों के आवास की जगह मसोमात कलिया पति : स्वर्गीय बाजो राम का 2018-19 का बना आवास दिखा कर जियो टैग करवा कर दूसरी किस्त का भुगतान करवा लिया गया. ग्रामीणों ने डीसी को दिए आवेदन में सही लाभुकों का आवास बनाने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें: BREAKING : राज्यपाल ने लौटाया 1932 आधारित स्थानीय नीति विधयेक
Leave a Reply