Ranchi: हेमंत सोरेन सरकार ने अपने कार्यकर्ताओं को 20 सूत्री समितियों में एडजस्ट करना शुरू कर दिया है. पिछले 2 दिनों में गुमला, लोहरदगा, खूंटी, सिमडेगा, साहिबगंज, पाकुड़, जामताड़ा, गढ़वा और लातेहार की जिला और प्रखंड स्तरीय 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के गठन संबंधित अधिसूचना जारी की गयी थी.
बुधवार को सरकार ने राज्य के 6 और जिला और प्रखंड स्तरीय 20 सूत्री समितियों का गठन कर दिया है. इन जिलों के नाम पश्चिम सिंहभूम, सरायकेला-खरसांवा, रामगढ़, गिरिडीह, बोकारो और चतरा है. बता दें कि जिला स्तरीय समिति के अध्यक्ष प्रभारी मंत्रियों को पहले ही बनाया जा चुका है. नयी नियुक्ति को लेकर योजना एवं विकास विभाग की ओर से मंगलवार को अधिसूचना जारी की गई है.
इसे भी पढ़ें- हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन की याचिका पर बृहद पीठ में सुनवाई गुरूवार को
पश्चिम सिंहभूम के 20 सूत्री समिति के उपाध्यक्ष दीपक कुमार प्रधान बनाये गये हैं. वहीं सदस्यों में जसमीन हमसाय, रामेश्वर बोदरा, अनिल भूईयां, सुभाष बनर्जी, अनिल लकड़ा, रंजन बोयपाई, त्रिशालु राय और अम्बर राय चौधरी शामिल हैं.
सरायकेला-खरसांवा के 20 सूत्री समिति के उपाध्यक्ष सुभेंन्द्रु कुमार महतो बनाये गये हैं. वहीं सदस्यों में राजेंद्र लायक, मो. मुर्तेज, रानी हेंब्रम, नरेन गोप, करम सिंह मुंडा, छोटराय किस्कु, सुरेश धारी, देबु चटर्जी शामिल हैं.
रामगढ़ के 20 सूत्री समिति के उपाध्यक्ष दिनेश मुंडा बनाये गये हैं. वहीं सदस्यों में यासीन बेदिया, कुमार रजनीश, प्रदीप कुमार साहू, एहतेशाम उद्दीन, शांतनु मिश्रा, महेश ठाकुर, जावेद आलम और सकलदेव करमाली शामिल हैं.
गिरिडीह के 20 सूत्री समिति के उपाध्यक्ष संजय सिंह बनाये गये हैं. वहीं सदस्यों में महालाल सोरेन, गौरव कुमार, गीता हाजरा, कारी बरकत अली, अजीत कुमार, उपेंद्र प्रसाद सिंह, नरेश वर्मा, ताजुद्दीन अंसारी शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें- दो साल से ठंडे बस्ते में सिंचाई परियोजनाएं, बजट की 45% राशि भी नहीं हुई खर्च-अनंत ओझा
बोकारो के 20 सूत्री समिति के उपाध्यक्ष देवाशीष मंडल बनाये गये हैं. वहीं सदस्यों में अजीत कुमार चौधरी, कन्हैया कुमार पांडेय, आशा देवी, मंजुर आलम, मनोज राय, मोहन मुर्मू, अशोक मुर्मू, विश्वनाथ महतो शामिल हैं.
चतरा के 20 सूत्री समिति के उपाध्यक्ष प्रभु दयाल यादव बनाये गये हैं. वहीं, पंकज प्रजापति, प्रमोद दुबे, सुधीर कुमार सिंह, हरूण रसीद, जयराम भूईंया, सारदा देवी, सारदा देवी, उदय कुमार वर्मा, अलीक मनसुरी शामिल हैं.
[wpse_comments_template]