Advertisement

आर्चडायसिस ने गरीबों, जरुरतमंदों की मदद कर क्रिसमस मनाने की अपील की

Ranchi: कैथलिक कलीसिया विश्वास करती है ईश्वर ने मनुष्य की सृष्टि की और वह चाहता है कि मनुष्यों के साथ उसका प्रेम संबंध हमेशा बना रहे. लेकिन मनुष्य ने ईश्वर की इच्छा के विरुद्ध काम किया और उसकी सजा बहुत कठीन है. पर ईश्वर काफी दयावान है. उसने अपने पुत्र को ही इस संसार में भेजा जो मनुष्यों के पापों का भुगतान करे और दोनों के बीच प्रेम वापस स्थापित करे. और इसलिए उसका जन्म हमारे लिए आनंद और खुशी की बात है. यह बाते आर्चबिशप ने क्रिसमस पर संदेश देते हुए कही. इसे भी पढ़ें- क्रिसमस">https://lagatar.in/two-musicians-from-ranchi-will-participate-in-the-music-program-organized-in-the-world-platform-on-christmas/9397/">क्रिसमस

पर वर्ल्ड प्लैटफॉर्म में आयोजित म्यूजिक प्रोग्राम में भाग लेंगे रांची के दो म्यूजिशियन

ऑनलाइन मिस्सा का टाइम टेबल

आर्चबिशप हाउस में मंगलवार को आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पों और सहायक बिशप थियोदोर मस्करेनहास ने क्रिसमस की तैयारियों पर विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि क्रिसमस की आध्यात्मिक तैयारी पूरी हो चुकी है. इस वर्ष लॉकडाउन और कोविड महामारी के कारण यह त्योहार अलग है. 24 दिसंबर को रात 10:30 बजे आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो संत मारियागिरजाघर में ऑनलाइन मिस्सा करेगें और 25 दिसंबर को सुबह 9:30 बजे सहायक बिशप थियोदोर मस्करेनहास मिस्सा चढ़ाएंगें. इसे भी पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/ranchi-christmas-carnival-of-jcya-canceled-helping-the-youth-who-are-poor/10710/">रांची

: JCYA का क्रिसमस कार्निवल रद्द, युवा कर रहे गरीबों की मदद

रांची आर्चडायसिस में क्रिसमस

1.क्रिसमस के मौके पर आर्चबिशप, पुरोहित और धर्म बहनें रांची के जेल जाकर लगभग 3000 कैदियों से मिल उन्हें क्रिसमस संदेश देंगें. 2.25 दिसंबर को दोपहर 12 बजे सभी रिक्शा चालकों को रांची आर्चडायसिस के साथ भोजन खिलाया जाएगा. 3.दो जगहों पर गरीबों और बच्चों के लिए ठंड को देखते हुए कंबल बांटे गए. 4.पुरोहितों को दिशा-निर्देश दिया गया है कि वे क्रिसमस पर जितना हो सके उतना मिस्सा का आयोजन करे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसमें भाग ले सके. इसे भी पढ़ें- क्रिसमस">https://lagatar.in/christmas-special-these-children-cannot-see-themselves-but-will-show-their-skills-to-the-world/10881/">क्रिसमस

स्पेशल: ये बच्चे खुद देख नहीं पाते, लेकिन दुनिया को दिखायेंगे अपना हुनर

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2020/12/3333.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

राज्य सरकार से दो विशेष मांग

  1. झारखंड सरकार में कोई क्रिश्चियन मंत्री नहीं है. आर्चबिशप और शहायक बिशप ने मांग की कि अगर सरकार समुदाय के लिए एक भी क्रिश्चियन मंत्री बनाते है तो यह पूरे समुदाय के लिए काफी अच्छी बात होगी जो उनकी भावनाओं को सीधे समझ पाएगा.
  2. इसके साथ ही अल्पसंख्यों के अधिकारों के बारे में बात की गई. स्कूलों में उनकी नियुक्ति की मांग की.
इसे भी पढ़ें- मुख्यमंत्री">https://lagatar.in/babulal-marandi-who-attacked-chief-minister-hemant-soren-said-insurgency-is-getting-government-protection/11706/">मुख्यमंत्री

हेमंत सोरेन पर हमलावर हुए बाबूलाल मरांडी, बोले- उग्रवाद को मिल रहा सरकार का संरक्षण
आर्चबिशप ने सभी से इस वर्ष त्योहार सादगी से मनाने की अपील की. इसके लिए उन्होंने लोगों से कुछ मुख्य बिंदुओं को अपनाने की बात कही-
  1. मिस्सा में शामिल होनेवाले पटाखें न फोड़ने
  2. पहले से ही उपलब्ध चीजों से चरनी सजाएं
  3. सजावट में केवल क्रिसमस स्टार को जलाएं
  4. मिस्सा में शामिल सड़कों पर उत्सव न मनाएं
  5. पल्लियों में गरीबों को समारोही भोजन कराएं
  6. कैरोल सिंगिंग न करें
  7. आर्चबिशप हाउस में केक, गिफ्ट, फूल न लाएं
  8. हो सके तो जरुरतमंदों को दान दें, गिफ्ट दें
इसे भी पढ़ें- धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-labor-superintendent-freed-child-labor/11711/">धनबाद:

श्रम अधीक्षक ने बाल श्रमिकों को कराया मुक्त
इन दो दिशाओं में कैथलिक कलीसिया कर रहा कार्य -अवसर पर उन्होंने स्कूलों के न खुलने पर चिंता व्यक्त की. आर्चबिशप कैथलिक कलीसिया के विभिन्न स्कूल के टीचर्स और प्रिंसिपल से चर्चा कर बच्चों के विकास के लिए चर्चा की जाएगी. -आदिवासी सभ्यता को बचाए रखने के लिए चर्च के फादर्स ने सादरी सहित अन्य भाषाओं में कार्य करना शुरु किया है ताकि इनकी पहचान बचाई जा सके. इसे भी पढ़ें- DVC">https://lagatar.in/finance-minister-rameshwar-oraon-holds-meeting-on-dvc-dues-loan-to-be-repaid-in-installments/11716/">DVC

बकाया पर वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने की बैठक, किस्तों में चुकाया जाएगा कर्ज