Ranchi: सिमडेगा की 60 वर्षीय महिला रांची के देवकमल अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही है. कुड़पानी, डीपाटोली की महिला झरियो देवी पर डायन बिसाही का आरोप लगाकर अपराधियों ने उसे आग के हवाले कर दिया था. गंभीर हालत में उसे रांची के देवकमल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका हालचाल लेने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश पहुंचे. बीजेपी नेताओं ने देवकमल अस्पताल के संचालक डॉ अनंत सिन्हा से पीड़िता का बेहतर इलाज करने का आग्रह किया. साथ ही झरियो देवी के पुत्र वीरेंद्र से घटना के बारे में जानकारी ली.
पुलिस-प्रशासन दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करे- अर्जुन मुंडा
पीड़िता का हालचाल जानने के बाद केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं एक बार फिर यह दोहरा रहा हूं कि इस तरह के जघन्य अपराध तब घटित होते हैं, जब प्रशासन निष्क्रिय रहती है. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करे.
इसे भी पढ़ें-सरावगी बिल्डर्स को शेल कंपनी से पैसे भेजने के आरोपी अनीश के जमानत नहीं

झारखंड में लगातार बढ़ती जा रही हिंसात्मक घटनाएं- दीपक प्रकाश
दीपक प्रकाश ने कहा कि झारखंड में लगातार हिंसात्मक घटनाएं बढ़ती चली जा रही हैं. सिमडेगा सहित पूरे राज्य में जिंदा जलाने की प्रवृति बढ़ रही है. राज्य सरकार की कान में जूं भी नही रेंग रही है. इससे साफ जाहिर होता है कि राज्य की सरकार को कानून व्यवस्था ठीक हो, इसकी चिंता नहीं है. उन्होंने कहा कि इन सब घटना की साजिश एवं षड्यंत्र के पीछे कौन लोग हैं उसे सरकार, प्रशासन चिन्हित करे.

21वीं सदी में डायन बिसाही के नाम पर महिलाओं पर अत्याचार दुर्भाग्यपूर्ण- बाबूलाल मरांडी
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि 21वीं सदी में डायन बिसाही के नाम पर महिलाओं पर अत्याचार दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि समाज में अशिक्षा और जागरूकता की कमी के कारण अक्सर ऐसी घटनाएं घटती है. ऐसी कुप्रथाओं और अंधविश्वास को रोकने के लिए सरकार के साथ समाज के प्रबुद्ध लोगों को भी आगे आना चाहिए. पीड़िता का हालचाल जानने भाजपा प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अशोक बड़ाईक, रांची महानगर अध्यक्ष केके गुप्ता और हरविंदर सिंह बेदी भी देवकमल अस्पताल पहुंचे थे.
इसे भी पढ़ें-पलामू : अपहृत महबूब अंसारी सकुशल बरामद, दो गिरफ्तार, सरगना की तलाश जारी