Ranchi : झारखंड की खूबसूरत वादियां बॉलीवुड को खूब लुभा रही हैं. यहां कई फिल्मों की शूटिंग हो रही हैं. फिल्म फौजी कॉलिंग की शूटिंग भी यहां की सुंदर वादियों में हुई है. फिल्म में मुख्य भूमिका में शरमन जोशी जैसे बड़े सितारे हैं. सोमवार को फिल्म के प्रमोशन को लेकर फिल्म के लीड एक्टर सहित क्रू मेंबर राजधानी रांची पहुंचे. सभी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. वहीं फिल्मकारों ने सूचना भवन परिसर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर फिल्म से जुड़ी कई जानकारियां भी साझा की.
फिल्म को झारखंड में टैक्स फ्री करने का आग्रह
इस फिल्म में फौजियों के परिवार के जीवन पर आधारित कई पहलुओं को दिखाया गया है. कोई फौजी सरहद में शहीद होता है और फिर उसके परिवार पर जो गुजरती है, यही सब इस फिल्म में दिखाया गया है. झारखंड में मुख्यमंत्री की ओर से इस फिल्म को टैक्स फ्री किए जाने का आश्वासन भी दिया गया है.
इसे भी पढ़ें : पलामू: वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी, दो तस्कर गिरफ्तार
उरी स्ट्राइक में शहीद झारखंड के वीर सपूत की कहानी है
फिल्म फौजी कॉलिंग के निर्देशक आर्यन सक्सेना ने लगातार.इन से बात की. उन्होंने बताया कि उरी स्ट्राइक में शहीद झारखंड के वीर सपूत पर फिल्म की कहानी आधारित है. इस दौरान निर्देशक आर्यन सक्सेना, निर्माता विक्रम सिंह और बॉलीवुड अभिनेता शरमन जोशी, अभिनेत्री बिदिता बाग ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. उन्होंने फिल्म को झारखंड में टैक्स फ्री करने का आग्रह भी किया. फिल्म 12 मार्च को पूरे देश में रिलीज हो रही है.
इसे भी पढ़ें : फेसबुकिया प्यार: प्रेमी से शादी करने रांची से दुमका पहुंची लड़की, नाबालिग निकला लड़का