Special Correspondent
New Delhi: पूर्वोत्तर क्षेत्र में सुरक्षा हालात की समीक्षा के लिए नागालैंड पहुंचे थल सेना अध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद दिल्ली वापस लौटने के पहले कोहिमा में निराश्रित बच्चों के लिए नई आवासीय सुविधा का उद्घाटन करेंगे. इस सुविधा का संचालन असम राइफल्स के द्वारा किया जाएगा. सेना द्वारा समाज के सभी वर्गों के विकास और उन्हें समान अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में योगदान के प्रयासों के तहत इस सुविधा का निर्माण किया गया है.
इसे भी पढ़ें- 43 मोबाइल ऐप्स पर फिर लगी रोक, सुरक्षा को बताया गया कारण
23 नवंबर सोमवार को नागालैंड पहंचे थे
मालुम हो कि मनोज पूर्वोत्तर क्षेत्र में सुरक्षा की स्थितियों की समीक्षा के लिए तीन दिवसीय यात्रा पर 23 नवंबर सोमवार को नागालैंड के दीमापुर पहुंचे थे. दीमापुर पहुंचने पर उन्होंने उत्तरी सीमाओं पर परिचालन संबंधी तैयारियों और असम, नागालैंड, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश के आंतरिक क्षेत्रों में परिचालन के संबंध में जानकारी प्रदान की गयी थी. थल सेना प्रमुख को नागा शांति वार्ता की प्रगति के बारे में भी बताया गया.
इसे भी पढ़ें- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल का निधन, एक महीना पहले हुए थे कोरोना पॉजिटिव