Ranchi : तेतरियाखाड़ कोलियरी में आगजनी और गोलीबारी मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने कांड संख्या 1/ 21 के आरोपियों को 10 दिनों की रिमांड पर लिया है. एनआईए के द्वारा रांची एनआईए की विशेष अदालत में इस कांड से जुड़े आरोपियों को रिमांड पर लेने के लिए आवेदन दिया था. जिसे एनआईए की विशेष कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है. कोर्ट ने सभी आरोपियों को 16 सितंबर तक रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की इजाजत एनआईए को दे दी है.
इसे भी पढ़ें – दो साल बाद कोल्हान विश्वविद्यालय में फिर शुरू हुए निःशुल्क कोचिंग सेंटर में जेपीएससी की हो रही तैयारी
16 सितंबर तक एनआईए पूछताछ करेगी
बता दें कि एनआईए लातेहार के बालूमाथ थाना क्षेत्र स्थित तेतरियाखाड़ कोलियरी में आगजनी और गोलीबारी के मामले की जांच कर रही है. एनआईए की रांची ब्रांच ने कांड संख्या आरसी 01/ 2021 दर्ज किया है. इस मामले की जांच एनआईए के डीएसपी रैंक अधिकारी कर रहे हैं. एनआईए ने आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 353, 504, 506, 307, 427, 335, 386, 387, 120 बी 121ए और 216 शामिल है. आर्म्स एक्ट धारा 25 (1) (b), 26, 27 और 35. विस्फोटक अधिनियम की धारा 3 और 4. यूएपीए धारा 10, 13, 16 (1), 20 और 23 इसके अलावा सीएलए धारा 17 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
जांच में यह बात सामने आयी है कि अपराधी सुजीत सिन्हा और अमन साहू ने शाहरुख और प्रदीप गंझू समेत अन्य उग्रवादियों के साथ मिलकर हत्या, जबरन वसूली और आपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए धन जुटाने के लिए कई साजिश रची थी. बताया गया कि यह उग्रवादी गिरोह कोयला परिवहन क्षेत्रों में हत्या और आतंक पैदा करने के लिए एके-47 सहित कई अत्याधुनिक स्वचालित हथियार खरीद रहा है. धनबाद और रांची के जेलों से इन नापाक हरकतों को अंजाम देने की साजिश रची जा रही थी.
इसे भी पढ़ें –औषधीय गुणों से भरपूर है तुलसी की चाय, जानें इसके क्या-क्या हैं स्वास्थ्य लाभ
अपराधियों ने पांच वाहनों में की थी आगजनी
18 दिसंबर 2020 की देर शाम लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र में अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया था. हथियारबंद अपराधियों ने सीसीएल की तेतरियाखाड़ कोलियरी में चार ट्रक और एक बाइक को आग के हवाले कर दिया था. इसके अलावा अपराधियों द्वारा की गई गोलीबारी में एक व्यक्ति घायल हो गया था. इस घटना की जिम्मेवारी अपराधी सुजीत सिन्हा गिरोह के प्रदीप गंझू ने लिया था.
लेवी के लिए गोलीबारी कर दहशत फैलाने वाला अमन साहू गिरोह का शाहरुख अंसारी बीते 20 जुलाई को गिरफ्तार हुआ था. रांची और लातेहार पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 20 जुलाई की देर रात कांके थाना क्षेत्र स्थित बोडिया गांव से जमानत पर छूटे राजा अंसारी के घर से गिरफ्तार किया था. शाहरुख अंसारी चतरा, हजारीबाग, रामगढ़, पलामू, लातेहार और रांची जिले में कारोबारियों से लेवी के लिए गोलीबारी कर दहशत फैलाने का काम करता था.
इसे भी पढ़ें –चाईबासा: बार काउंसिल के पूर्व महासचिव रामेश्वर प्रसाद समेत 24 अधिवक्ताओं ने खरीदा नामांकन पर्चा
[wpse_comments_template]