Ranchi : जीईएल चर्च कंपाउंड स्थित गोस्सनर मिडिल स्कूल मैदान में शनिवार को मसीही संगीत संध्या का आयोजन किया गया. दो दिवसीय संगीत संध्या के पहले दिन अतिथि के तौर पर जीईएल चर्च के बिशप आसित तिर्की शामिल हुए. सांस्कृतिक समारोह में चर्चित मसीही गायक शेल्डन बंगेरा और कैमरून मेंडिस के साथ येशुवा मिनिस्ट्री और जैकब ब्रदर्स कॉयर के कलाकारों ने मसीही गीत- संगीत प्रस्तुत किये. कार्यक्रम का थीम था- एक आवाज. इसका मतलब एक आवाज में प्रेम बांटें, एक आवाज से उम्मीद बांटें और एक आवाज में यीशु मसीह का नाम ऊंचा उठाएं. मसीही संगीत संध्या में समाज से जुड़े सैकड़ों लोगों ने भाग लिया.
इसे भी पढ़ें – पूजा सिंघल और अन्य पर पीसी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की विधि विभाग ने दी मंजूरी


Subscribe
Login
0 Comments




