Ranchi : हेमंत सोरेन के जमानत मिलते ही प्रदेश में सत्ता परिवर्तन की सुगबुगाहट शुरू हो गई थी. इसके बाद सीएम चंपाई सोरेन ने भी अपने तय कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया था. दो जुलाई को उपराजधानी दुमका के पुलिस लाइन मैदान में सीएम को कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करना था. फूलो झानो आशीर्वाद योजना के तहत 25 हजार से ज्यादा महिलाओं के बीच 24 करोड़ रु. का ऋण बांटना था. लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण होना था. इस कार्यक्रम के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई थी. लेकिन उनकी अनुपस्थिति में मंत्री बसंत सोरेन के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसके बाद तीन जुलाई को होने वाले नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम को भी स्थगित कर दिया गया. बहरहाल चंपाई सोरेन से अपने कार्यकाल में कई मास्टर स्ट्रोक भी खेले.
इसे भी पढ़ें – शिबू सोरेन परिवार से बाहर का आदिवासी केवल कामचलाऊः बाबूलाल मरांडी
चंपाई सोरेन के मास्टर स्ट्रोक
जातीय जनगणनाः सीएम चंपाई सोरेन ने बिहार की तरह झारखंड में भी जातीय सर्वेक्षण के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. विधानसभा चुनाव से पहले इस तरह के फैसले को मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है. हालांकि हेमंत सोरेन ने भी जेल जाने से पूर्व इस इस पर अपनी सहमति दे दी थी. लेकिन कैबिनेट की बैठक में इस पर अंतिम फैसला नहीं लिया जा सका था.
200 यूनिट तक बिजली माफः झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कुछ दिन पूर्व बिजली बिल माफी को लेकर बड़ा फैसला लिया. उन्होंने हर माह 200 यूनिट बिजली मुफ्त करने की घोषणा कर दी. कुछ दिन पहले कैबिनेट से इसका प्रस्ताव पारित कर दिया गया. अगस्त माह के बिजली बिल में इसका प्रभाव देखने को मिलेगा. सरकार के इस निर्णय से 41,44,634 उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा.
मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना लागूः मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने आयुष्मान भारत योजना से वंचित लाभुकों के लिए मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना की शुरुआत की. इससे तकरबीन 33 लाख लोग लाभान्वित होंगे. हालांकि इसका लाभ उन्हीं लोगों को मिलेगा जो राशनकार्डधारी हैं. स्वास्थ्य सचिव ने इस संबंध में संकल्प पत्र जारी कर दिया है.
मुख्यमंत्री बहन बेटी मई-कुई प्रोत्साहन योजनाः सीएम चंपाई सोरेन ने मुख्यमंत्री बहन बेटी मई-कुई प्रोत्साहन योजना की शुरुआत की. इसके तहत 21 से 50 वर्ष की महिलाओं के बैंक खाते में एक हजार रुपये की सहायता राशि हस्तांतरित की जाएगी. इसे भी कैबिनेट से हरी झंडी मिल चुकी है.
मुख्यमंत्री अस्पताल संचालन योजनाः सीएम चंपाई सोरेन ने हाल ही में मुख्यमंत्री अस्पताल संचालन योजना के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इसके तहत सदर अस्पताल को 75 लाख रुपये, अनुमंडल अस्पताल को 50 लाख, रेफरल अस्पताल को 10 लाख, प्राथमिक उपचार केंद्र को 5 लाख और स्वास्थय केंद्र को 2 लाख रुपये सालाना दिए जाएंगे.
अबुआ आवास योजनाः सीएम चंपाई सोरेन ने कुछ माह पहले अबुआ आवास योजना की शुरुआत की. इसके तहत साढ़े 4 लाख लाभुकों को तीन कमरे का आवास दिया जाएगा. इनमें से कई लोगों को दूसरी किस्त की राशि दी जा चुकी है. हालांकि इस स्कीम की मंजूरी हेमंत सोरेन ने अपने कार्यकाल में दी थी.
इसे भी पढ़ें – धनबाद : निरसा में दबंगों ने अपने घर में लगवाया विधायक फंड का चापाकल
Leave a Reply