Asansol : आसनसोल के हीरापुर थाना क्षेत्र में 5 नवंबर को कारोबारी रत्नेश वर्मा के प्रतिष्ठान, कार्यालय और आवास पर इनकम टैक्स की टीम ने रेड किया था. आईटी आयुक्त वंशीधर के नेतृत्व में जब कार्रवाई की गयी उसी वक्त 100 की संख्या में आये अज्ञात उपद्रवियों ने इनकम टैक्स की टीम पर हमला कर दिया था.
इसे भी पढ़ें…मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव CORONA POSITIVE, इलाज के लिये मेडिका में भर्ती
आईटी आयुक्त ने दर्ज कराया मामला
सरकारी कार्य में बाधा, आईटी की कार में तोड़फोड और लैपटॉप चोरी को लेकर इनकम टैक्स आयुक्त टीवी वंशीधर ने मंगलवार को हीरापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसके बाद एक्शन में आयी पुलिस ने एक आरोपी सुनील पटवा को गिरफ्तार कर लिया. जिसे आसनसोल कोर्ट कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया है. बताते चलें कि मामले में 2 नामजद आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं.
इसे भी पढ़ें…19 कोयला खदानों की नीलामी, झारखंड को 2690 करोड़ का मिलेगा राजस्व