LagatarDesk : एशिया कप 2023 में आज शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होगा. श्रीलंका के पल्लेकेल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 3 बजे दोनों टीम आमने सामने होंगी. साल 2019 में खेले गये वर्ल्ड कप मैच के बाद यह पहली बार है, जब वनडे क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान की टीम एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. एशिया कप 2023 में भारतीय टीम का आज यह पहला मुकाबला होगा. जबकि पाकिस्तान दूसरी बार मैदान में भिड़ेगी. पाक ने पिछले मुकाबले में नेपाल को 238 रन से रौंदा था. पाकिस्तान ने बाबर (151) और इफ्तिखार अहमद (नाबाद 109) की शतकीय पारियों से 342 रन बनाने के बाद नेपाल की पारी को 104 रन पर समेट दिया था. (पढ़ें, ISRO का सूर्य मिशन : Aditya-L1 श्रीहरिकोटा स्पेस स्टेशन से सफलतापूर्वक लॉन्च)
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन टीम
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), फखर जमां, इमाम-उल-हक, सलमान आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ.
इसे भी पढ़ें : सैप के 907 कर्मियों की सेवा समाप्ति पर लगी रोक, पुलिस मुख्यालय ने जारी किया आदेश
भारत की ये हो सकती है प्लेइंग इलेवन टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन (ट्रैवलिंग रिजर्व).
इसे भी पढ़ें : राजस्थान : महिला को निर्वस्त्र घुमाये जाने पर नड्डा गहलोत सरकार पर बरसे, CM बोले, आरोपियों को सजा मिलेगी
एशिया कप में 17वीं बार आमने सामने होंगी भारत-पाक की टीमें
बता दें कि भारत और पाकिस्तान एशिया कप में 17वीं बार एक-दूसरे के सामने होंगे. एशिया कप के पिछले 15 सीजन में टी20 और वनडे फॉर्मट को मिलाकर दोनों टीमें कुल 16 बार आपस में भिड़ चुकी हैं. 15 मुकाबलों में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर हुई थी. हालांकि साल 1997 में खेले गये मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया था. 1984 से 2018 तक एशिया कप के वनडे फॉर्मट में भारत और पाकिस्तान की टीम 13 बार भिड़ चुकी है. 13 में से 7 बार (1984, 1988, 2008, 2010, 2012 में एक-एक और 2018 में दो बार) भारतीय टीम ने जीत हासिल की है. वहीं पाकिस्तान ने 5 बार मुकाबला जीता है. एशिया कप में पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ पहला मुकाबला 1995 में शारजाह के मैदान पर जीता था. इसके बाद पाकिस्तान ने 2000, 2004, 2008 और 2014 में भी भारतीय टीम को हराया था. टी20 फॉर्मट की बात करें तो भारत और पाकिस्तान की टीम तीन बार एशिया कप में आमने-सामने हुई है. साल 2016 में एक और 2022 में दो बार दोनों टीमें आपस में भिड़ी थीं. 2016 में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया था. वहीं 2022 में ग्रुप स्टेज में भारत ने जीत हासिल की थी. जबकि सुपर-4 में पाकिस्तान को जीत दर्ज की थी.