UP : माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के तीनों आरोपियों को प्रतापगढ़ जेल से प्रयागराज लाया गया. लवलेश तिवारी, सनी सिंह, अरुण मौर्य को थोड़ी देर में CJM कोर्ट में पेश किया जायेगा. सूत्रों की मानें तो पुलिस की एसआईटी टीम कोर्ट से तीनों की रिमांड मांग सकती है. ताकि तीनों से पूछताछ कर इस वारदात के मास्टरमाइंड तक पहुंचा जा सके. (पढ़ें, झारखंड बंद : छात्रों ने कांके-पतरातु मुख्य मार्ग और रांची-पटना हाईवे जाम किया, सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतार लगी)
#WATCH उत्तर प्रदेश: पुलिस, माफिया अतीक-अशरफ के तीनों शूटरों को प्रयागराज सीजीएम कोर्ट लेकर जा रही है। pic.twitter.com/e5IegiAS1K
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 19, 2023
#WATCH प्रयागराज (यूपी): पुलिस, माफिया अतीक-अशरफ के तीनों शूटरों को प्रयागराज सीजीएम कोर्ट लेकर पहुंची। pic.twitter.com/s80Rz3ObCx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 19, 2023
एसआईटी ने रिमांड के लिए सीजेएम कोर्ट में दाखिल की थी अर्जी
बता दें कि अहमद और अशरफ की हत्या से जुड़े तार खंगालने के लिए एसआईटी ने प्रयागराज के सीजेएम कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी. इसमें एसआईटी ने तीनों आरोपियों की रिमांड मांगी है. इसी मामले में आज प्रयागराज के सीजेएम कोर्ट में सुनवाई होनी है.
इसे भी पढ़ें : वाल्ट डिज्नी में अगले सप्ताह 15 फीसदी कर्मचारियों की होगी छंटनी, मार्च में गयी थी 7000 की नौकरी
7 गाड़ियों का काफिला और 60 पुलिसकर्मी के बीच तीनों आरोपियों को लाया गया प्रयागराज
एसआईटी की टीम तीनों शूटरों को सात गाड़ियों के काफिले में प्रतापगढ़ से प्रयागराज लाया गया. काफिले के साथ भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी. इस काफिले का नेतृत्व डीएसपी रैंक के अधिकारियों ने किया. जबकि दो अन्य बोलेरो में इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर रैंक के अफसर दल बल के साथ मौजूद थे. इस काफिले में 60 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी थी. इस काफिले में 3 बोलेरो, 2 जिप्सी और दो प्रिजनर वैन शामिल हैं. सीओ की गाड़ी के साथ कुल 4 गाड़ियां आगे चल रही थी. इसके बाद दोनों प्रिजनर वैन और सबसे पीछे पुलिस की जिप्सी थी.
इसे भी पढ़ें : झारखंड : गर्मी फुल, बत्ती गुल
खुलासा करने से पहले ही अतीक और अशरफ की कर दी गयी हत्या
बता दें कि 15 अप्रैल रात करीब साढ़े दस बजे माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. इस वारदात को अंजाम देने वाले तीनों आरोपियों लवलेश तिवारी, सनी और अरुण मौर्य ने मौके पर ही सरेंडर कर दिया था. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किये थे. बरामद हथियार को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि तीनों आरोपी मोहरा भर है. वारदात का मास्टरमाइंड कोई और है. कहा जा रहा है कि अतीक और अशरफ कोई बड़ा खुलासा करने वाले थे. लेकिन उससे पहले ही उनकी हत्या कर दी गयी और हमेशा के लिए उनका मुंह बंद कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें : नियोजन नीति के विरोध में छात्र संगठनों का झारखंड बंद, सड़कों पर उतरे युवा
Leave a Reply