Aurangabad : औरंगाबाद जिले में ग्रामीण डॉक्टर की बेहरमी से हत्या कर दी गयी है. उनका शव बारुण थाना क्षेत्र स्थित पटना कैनाल के खंडा मितराज गांव के पास नहर के किनारे पड़ा मिला है. घटनास्थल से डॉक्टर का जलता हुआ बैग और एक पैशन प्रो बाइक भी बरामद हुई है. मृतक की पहचान 54 वर्षीय अनिल कुमार सिंह के रूप में हुई है, जो रोहतास जिले के सासाराम के मोरसराय मोहल्ले के रहने वाले थे. वह औरंगाबाद जिले के ओबरा में एक निजी क्लिनिक चलाते थे.
क्लिनिक से घर लौटने वक्त हुई होगी घटना
बताया जाता है कि डॉक्टर हर दिन ओबरा से अपने घर सासाराम लौटते थे. ऐसा माना जा रहा है कि घर लौटने के दौरान अपराधियों ने उनकी हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार, डॉक्टर का शव नहर के किनारे मिला. उनकी एक आंख भी फूटी हुई थी. सीने पर गोली का निशान भी था. शव को देखकर आशंका जतायी जा रही है कि हत्या से पहले डॉक्टर पर हमला हुआ था. अपराधियों ने पहले उनकी आंख फोड़ी होगी. इसके बाद उनके सीने को गोलियों से छलनी कर दिया होगा. इधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर औरंगाबाद सदर अस्पताल भेजा, जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा दिया गया.