Ranchi : वैसे तो रांची नगर निगम और जिला प्रशासन हमेशा दावा करता रहा है कि शहर को जाम मुक्त करने के लिए व्यवस्थित तरीके से पार्किंग स्थल बनाये गये हैं. लेकिन शहर के सबसे प्रतिष्ठित होटलों में शुमार रेडिसन ब्लू के सामने अवैध तरीके से खड़े सैकड़ों ऑटो चालकों को देखकर यह दावा धरा रह जाता है. दरअसल इस व्यस्त मार्ग में (रेडिसन ब्लू के सामने) बीते कई माह से धड़ल्ले से सैकड़ों ऑटो खड़े किये जा रहे हैं. एक तरह से यहां पर ऑटो स्टैंड बना लिया गया है, वह भी बिना टेंडर के. यह सब जानकार भी रांची नगर निगम और जिला प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. ‘लगातार’ के रिपोर्टर ने यहां जाकर एक ऑटो चालक से पूरी जानकारी ली. उस चालक ने भी बताया कि ऑटो खड़ा करने का यहां कोई टेंडर नहीं हुआ है. पिछले कई माह से यहां पर चालकों द्वारा मनमर्जी से ऑटो को खड़ा किया जाता है. उस चालक ने यह भी बताया कि इस खेल में सभी का कमीशन बंधा हुआ है. इसके कारण सब जानकर भी प्रशासन और अधिकारी अनजान बने हुए हैं.

इसे भी पढ़ें- Knowledge : रोचक है भारत की पहली AC ट्रेन का सफर
आसपास बने प्रतिष्ठित दुकानदारों को होती है परेशानी
अवैध तरीके से ऑटो स्टैंड बनाने के कारण यह पर बने कई प्रतिष्ठित इलेक्ट्रॉनिक, कपड़े आदि दुकानदारों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. दुकान में सामान खरीदने आये ग्राहकों को अपने वाहन खड़ा करने की जगह तक नहीं मिलती है, इससे ग्राहक यहां आने से परहेज करते हैं. इससे दुकानदारों को काफी आर्थिक परेशानी झेलनी पड़ रही है. एक दुकानदार ने बताया कि जब भी ऑटो चालकों से बातचीत कर समस्या का हल करने की कोशिश होती है, तो असामाजिक तत्वों वाले चालक द्वारा मारपीट करने जैसी स्थिति पैदा कर दी जाती है.
इसे भी पढ़ें- छठ पूजा बाद जारी होगी पंचायत चुनाव की अधिसूचना, तैयारी पूरी

अजीत पीटर डुंगडुंग के समय कार्रवाई हुई थी :धीरज तनेजा
ऑटो स्टैंड के सामने ही बने झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स और इंडस्ट्री ने भी इस पर कई बार जिला प्रशासन को लिखित शिकायत की है. एक बार कार्रवाई भी हुई, पर स्थिति जस की तस बनी है. झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स और इंडस्ट्री के वर्तमान अध्यक्ष धीरज तनेजा ने लगातार मीडिया से बातचीत में बताया कि जब रांची के ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग थे, तो चैंबर की शिकायत पर एक बार यहां से ऑटो स्टैंड को हटाया गया था. लेकिन उनके जाने के बाद फिर से ऑटो यहां लगने लगे. अभी ट्रैफिक एसपी का पद खाली है, तो चैंबर द्वारा दो बार ट्रैफिक डीएसपी जीत वाहन उरांव को आवेदन दिया गया है.

