NewDelhi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के लिए आयुष्मान भारत पीएम-जय सेहत योजना लॉन्च करते हुए कांग्रेस पर करारा हमला बोला. कहा, कुछ लोग मोदी को लोकतंत्र का पाठ पढ़ाने में लगे हैं. मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों को लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए बधाई देता हूं.
जान लें कि जम्मू-कश्मीर में अब हर परिवार को सालाना पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा कवर मिलेगा. देश में अपनी तरह की इस पहली योजना के लागू होने से प्रदेश के सभी 1.30 करोड़ नागरिकों को स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ मिलेगा.
इस अवतर पर DDC चुनाव का जिक्र करते हुए कहा, इस चुनाव ने एक नया अध्याय लिखा है. कश्मीर के हर वोटर के चेहरे पर मुझे विकास के लिए, डेवलपमेंट के लिए एक उम्मीद और उमंग नजर आयी है.
इसे भी पढ़े : बोले किसान, कृषि कानून वापस होने तक हाइवे पर ही हमारा डेरा, केंद्र सरकार के बुलावे पर ठंडा रिस्पांस!
पीएम मोदी ने आयुष्मान योजना के दो लाभार्थियों से बात की
इस क्रम में पीएम मोदी ने आयुष्मान योजना के दो लाभार्थियों से बात की. इस क्रम में पीएम मोदी ने बताया, कि पिछले दो सालों में डेढ़ करोड़ से ज्यादा गरीब लोगों ने आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठाया है. इससे जम्मू-कश्मीर के लोगों को भी बहुत राहत मिली है. कहा कि यहां लगभग एक लाख गरीब मरीजों का 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज अस्पताल में किया गया है.
इसे भी पढ़े : मध्यप्रदेश कैबिनेट ने लव जिहाद के खिलाफ प्रस्तावित कानून को मंजूरी दी, धर्म परिवर्तन पर 10 साल की कैद
कुछ लोग दिल्ली में बैठ कर कोसते रहते हैं
पीएम मोदी ने डीडीसी चुनाव की सफलता का जिक्र करते हुए कहा, कुछ लोग दिल्ली में बैठ कर कोसते रहते हैं. उनका इशारा कांग्रेस की ओर था. कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों ने लोकतंत्र के लिए वोट किया. पीएम मोदी ने कहा, दिल्ली में आज कल कुछ लोग मोदी को कोसते रहते हैं, मोदी को लोकतंत्र का पाठ पढ़ाने में लगे हैं. जम्मू-कश्मीर के प्रशासन और सुरक्षाबलों ने अच्छी तरह चुनाव का संचालन किया. चुनाव बहुत ही पारदर्शी हुए.
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद पुडुचेरी में निकाय चुनाव नहीं
पुडुचेरी पंचायत चुनाव पर बात करते हुए पीएम मोदी कांग्रेस पर हमलावर हुए, कहा, कुछ राजनीतिक दलों की कथनी और करनी में कितना बड़ा फर्क है, लोकतंत्र के प्रति वो कितना गंभीर है इस बात से ही पता चलता है. कितने साल हो गये, पुडुचेरी में पंचायत चुनाव नहीं होने दिये जा रहे हैं.
पीएम मोदी ने हैरानगी जताते हुए कहा, सुप्रीम कोर्ट ने 2018 में चुनाव का आदेश दिया था, लेकिन, वहां की सरकार इस मामले को लगातार टाल रही है. 2006 में वहां स्थानीय निकाय चुनाव हुए थे. उस समय जो चुने गये उनका कार्यकाल 2011 में ही समाप्त हो गया है.
इसे भी पढ़े : जम्मू-कश्मीर में हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढ़ेर
जम्मू के रमेश लाल ने पीएम मोदी को बताया
जम्मू के रमेश लाल ने पीएम मोदी को बताया कि मेरे परिवार के सभी 5 सदस्यों के पास आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड है. हम सभी इस स्कीम के लिए आभारी हैं. अगर मेरे पास यह कार्ड नहीं होता तो कैंसर का इलाज करा पाना बेहद मुश्किल होता. रमेश कैंसर के मरीज हैं. पीएम मोदी ने कहा, आयुष्मान भारत ने आपका जीवन आयुष्मान बना दिया है. मैं आपसे अपील करता हूं कि दूसरे को इस स्कीम और इसके लाभ के बारे में जानकारी दें