Lagatar News Network
फिजी में चल रहे यूथ कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में झारखंड के बाबूलाल हेंब्रम ने स्वर्ण पदक हासिल किया है. बाबूलाल हेंब्रम ने यह पदक 49 किलो वर्ग में नए रिकॉर्ड के साथ जीत कर इतिहास बना दिया है. झारखंड राज्य खेल प्रोत्साहन सोसाइटी (जेएसएसपीएस) के प्रशिक्षक गुरविंदर सिंह की देखरेख में बाबूलाल पिछले कई सालों से वेट लिफ्टिंग की ट्रेनिंग ले रहे थे.
बाबूलाल हेंब्रम की इस सफलता पर झारखंड वेट लिफ्टिंग एसोसिएशन के महासचिव अनिल जायसवाल ने उसे बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि बाबूलाल और उनके प्रशिक्षक गुरुविंदर सिंह आने वाले दिनों में और बेहतर प्रदर्शन करेंगे.
फिजी में यूथ कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता 16 से 21 सितंबर तक आयोजित है. इस प्रतियोगित में दुनिया के कई देशों के वेट लिफ्टिंग खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.