Ranchi : अयोध्या में 22 जनवरी को विश्व के सबसे बड़े राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान है. इस अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के आशुतोष द्विवेदी का गाना “अवध में राम आए हैं” लॉन्च हुआ. झारखंड के पहले सीएम सह भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने गाने के पोस्टर का अनावरण यूट्यूब पर अपलोड करके किया. इस अवसर मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव रंजन, भारतीय जनता पार्टी रांची महानगर के सोशल मीडिया प्रभारी रजनीश पांडेय, सिंधु बाला, गीत के प्रोड्यूसर ए के दिवाकर, संगीतकार हर्ष उपाध्याय, गीतकार अंबुज राय समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. आशुतोष द्विवेदी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर लोकगायक आशुतोष द्विवेदी के गाना “अवध में राम आए हैं” प्रभु श्री राम के जीवन और महिमा का पूर्ण वर्णन है. इस एलबम के लिए आशुतोष द्विवेदी की मां संगीता रानी, पिता तुहिन शरद द्विवेदी समेत रांची के कई संगीत प्रेमियों ने उन्हें बधाई और आशीर्वाद दिया है.
इसे भी पढ़ें – आदिवासी नेताओं की चेतावनी – मुख्यमंत्री हेमंत को छुआ भी तो झारखंड में आग लगा देंगे
Leave a Reply