आदिवासी छात्र छात्राओं के जातीय और आवासीय प्रमाण पत्र नहीं बन रहे हैं
Ranchi : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि चोरों को संरक्षण देने वाली गठबंधन सरकार की विदाई अबकी तय है. उन्होंने एक्स पर लिखा है कि पूरे प्रदेश में चोरों का आतंक फैला हुआ है, प्रदेश का ऐसा एक भी कोना नहीं बचा है. जहां राज्य सरकार के सरंक्षण में झपट्टामार गैंग काम न कर रहा हो. प्रदेश के किसी भी जिले का आंकड़ा निकाल कर देखा जा सकता है कि कैसे ऐसे गैंग को संरक्षण देकर झामुमो और कांग्रेस की सरकार जनता में भय को बढ़ावा दे रही है.
चोरों को संरक्षण देने वाली गठबंधन सरकार की विदाई अबकी तय है।
पूरे प्रदेश में चोरों का आतंक फैला हुआ है, प्रदेश का ऐसा एक भी कोना नहीं बचा है जहां राज्य सरकार के सरंक्षण में झपट्टामार गैंग काम न कर रही हो। प्रदेश के किसी भी जिले का आंकड़ा निकाल कर देखा जा सकता है कि कैसे ऐसी गैंग… pic.twitter.com/EOOIPrJ5YD
— Babulal Marandi (@yourBabulal) July 10, 2024
हर दिन अखबार के पन्ने चोरी और डकैती से भरे होते हैं, इसके बावजूद जेएमएम-कांग्रेस सरकार ऐसे अपराधियों और चोरों पर कोई भी कार्यवाही नहीं कर रही है. एक दो जगह प्राथमिकी दर्ज भी हुई तो, वो भी फाइलों में सिमटकर रह गयी. बेईमान सरकार की बेईमान पुलिस गिरोह के एक भी सदस्य को गिरफ्तार नहीं कर पायी.
नाकामी को छिपाने में लगे हैं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि साढ़े चार साल की नाकामी को छुपाने की कोशिश में लगे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अब आपके बदले लिबास और ओढ़े हुए किरदार को जनता समझ चुकी है. इंतजार कीजिए, जनता अपने ऊपर हुए हर एक जुल्म का हिसाब आपसे लेगी. बाबूलाल मरांडी ने आरोप लगाया कि आदिवासी समाज के हितैषी होने का ढोंग करने वाली जेएमएम-कांग्रेस की गठबंधन सरकार में आदिवासी छात्र छात्राओं के जातीय और आवासीय प्रमाण पत्र भी नहीं बन रहे हैं.
छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं में आवेदन तक नहीं कर पा रहे हैं. लगातार शिकायत करने और ज्ञापन देने के बावजूद भी उनकी समस्याओं का कोई भी समाधान नहीं किया जा रहा है. मरांडी ने हजारीबाग और चतरा के डीसी से मांग की कि वह छात्रों की समस्याओं का शीघ्र समाधान करें.
Leave a Reply