Palamu : पलामू में मनरेगा का हाल बहुत बुरा है. यह तथ्य जब जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में सामने आया तो पलामू डीसी शशिरंजन ने पलामू के हैदरनगर, बिश्रामपुर, मोहम्मदगंज और मेदिनीनगर सदर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी और प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी के वेतन रोकने के आदेश दे दिये.
बरसात पूर्व मनरेगा से दर्जनों योजनाओं की स्वीकृति दी गयी
बताया जा रहा है कि बरसात पूर्व मनरेगा से दर्जनों योजनाओं की स्वीकृति दी गयी थी ताकि मजदूरों को रोजगार मिल सके, पलायन को रोका जा सके और बारिश का पानी संग्रहित किया जा सके. लेकिन इन योजनाओं को धरातल पर उतारने में उक्त बीपीओ और बीडीओ ने रुचि नहीं दिखाई जिसके कारण डीसी ने उनके वेतन रोकने के आदेश दिये.
प्रत्येक कार्य दिवस में पंचायत कार्यालय खुले रखने का निर्देश
जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में डीसी ने सभी पंचायत कार्यालय को प्रत्येक कार्य दिवस पर खुला रखने का निर्देश दिया. जिसमें पंचायत स्तरीय सभी कर्मी, मुखिया, पंचायत सचिव, जन सेवक, रोजगार सेवक, कनीय अभियंता, कृषि मित्र, वीएलई आदि प्रतिदिन पंचायत कार्यालय में उपस्थित रहकर अपने कार्यों का निष्पादन करेंगे.
Leave a Reply