Baharagoda (Himangshu karan) : बहारागोड़ा प्रखंड क्षेत्र की पाथरी पंचायत के सातों गांव में बारिश होते ही लोगों को बिजली की समस्या से जूझना पड़ा रहा है. ग्रामीण क्षेत्र में बिजली व्यवस्था लड़खड़ा गई है. बारिश के मौसम के बीच बिजली गुल रहने के कारण ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है. शनिवार को पूरे दिन बिजली बहाल नहीं होने से पूरे मोहल्ले में सन्नाटा पसरा रहा. अंधेरे के कारण पूरे सात गांव मधुआबेड़ा, गोहालडीहि, चड़कमारा, राधानगर, टिगांशाई, कुलिंयक के लोग परेशान रहे. वहीं बिजली नहीं होने से पेयजल की समस्या का भी लोगों को सामना करना पड़ रहा है. खबर लिखे जाने तक बिजली विभाग के कर्मचारी बिजली बहाल करने में जुटे हुए हैं.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : “वृक्ष मित्र मंडली” ने जेपी उद्यान में किया पौधरोपण
Leave a Reply