Baharagoda (Himangshu Karan) : बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत राजलाबांध में चल रहे श्री कृष्ण चैतन्य भाव प्रचार संघ के 27वें स्थापना दिवस के चौथे दिन भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं संघ द्वारा आयोजित सप्ताह व्यापी श्रीमद् भागवत यज्ञ का आयोजन किया गया है. इस अवसर पर भागवत श्लोक बिशारद पंडित श्री राधा रमन महाकुड़ तथा पुरी से आगत श्री दधि वामन महाराज द्वारा प्रत्येक दिन रात्रि भागवत कथा का प्रवचन दिया जा रहा है. इसमें विगत काल श्री कृष्ण जन्म की भव्य झांकी निकाली गयी जो भक्त जनों का मन मोह लिया. वहीं भागवत कथा के पश्चात भक्तजनों के बीच विभिन्न व्यंजनों से बने प्रसाद वितरण किया गया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गिरीश चंद्र पाल, गौरी शंकर बाला ,विमल कुमार घोष,देवदास साव, रसिक नंदन माईती ,मोहन माईती, प्राणकृष्ण अधिकारी, सरोज दास, गौरांग सीट आदि भक्तवृंद का सक्रिय योगदान रहा.
इसे भी पढ़ें : यूपी : ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के छह लोगों की मौत
[wpse_comments_template]