Baharagoda (Himangshu karan) : बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के बालीडीहा उप स्वास्थ्य केंद्र के सीएचओ सरस्वती महान्त का स्थानांतरण हो जाने से मंगलवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता एन एम सुप्रिया महापात्रा ने की. उन्होंने बताया कि सरस्वती एक ईमानदार एवं कर्तव्यनिष्ठ सी एच ओ हैं. यह फुर्सत के पल में बच्चों के साथ हमेशा घुल मिलकर अध्यापन कार्य करती हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : विधायक व पार्षद ने सामुदायिक भवन निर्माण का किया भूमि पूजन
इनकी कमी स्वास्थ्य केंद्र परिवार को हमेशा खलेगी. मुख्य अतिथि मुखिया राम मुर्मु ने कहा कि सरकारी नौकरी में स्थानांतरण होना सेवानिवृत होना एक स्वाभाविक प्रक्रिया है .लेकिन सरस्वती ने अपने सेवाकालीन समय में बच्चों के साथ मित्रवत व्यवहार करते हुए शिक्षा प्रदान कर इस क्षेत्र के लिए एक मिसाल कायम की है. इस मौके पर पापीया भोल,नोह मूर्मू,चन्दना दे ,रवीना किस्कू, रिना नायेक, रंजीता गिरि, विश्वजीत राना आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : मेघाहातुबुरु में दोपहर बाद की बारिश से जनजीवन प्रभावित
Leave a Reply