- रैयती जमीन पर शुरू हो गया था निर्माण, बदला गया प्लॉट
Baharagoda (Himangshu Karan) : बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के पुरनापानी पंचायत अंतर्गत करकट्टा गांव में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से सबसे बड़ी जलापूर्ति योजना का वॉटर बेस्ड ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण कार्य को लेकर चल रहे विवाद पर आज शुक्रवार को विराम लग गया. अंचल प्रशासन ने नए सिरे से जमीन की मापी करवाई और सीमांकन कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार बहरागोड़ा अंचल प्रशासन की ओर से खाता नंबर 165 प्लॉट नंबर 1108 में 2 एकड़ जमीन का चिन्हित किया गया था. लेकिन अगल-बगल होने के कारण 1104 प्लॉट संख्या की जमीन चिन्हित हो गई थी. जिसपर राजगृह कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा वाटर बेस्ड ट्रीटमेंट प्लांट का कंस्ट्रक्शन का कार्य शुरू कर दिया गया था.
इसे भी पढ़ें : Chakradharpur : मुहर्रम को लेकर इमामबाड़ा व कर्बला में चढ़ाया गया निशान
मंगल संथाल के वंशज ने अंचल प्रशासन से किया था आग्रह

काफी कार्य हो जाने के पश्चात रैयतदार मंगल संथाल के वंशज शाकिला सोरेन को जब इसकी जानकारी हुई तो निर्माण कार्य को लाल झंडा लगाकर रोक दिया और अंचल अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर इस कार्य को रोकने तथा अपने जमीन को मुक्त करने की मांग की. जिसको लेकर अंचल प्रशासन की ओर से बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ करकट्टा मौजा में 165 नंबर खाता 1108 नंबर सरकारी प्लॉट में दो एकड़ जमीन का चिन्हित कर वहां पर वाटर बेस्ड ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कार्य करने का निर्णय लिया. प्रशासन की ओर से जमीन की मापी कर उक्त स्थल का चिन्हित किया गया तथा सीमांकन भी कर दिया गया. अब 1104 प्लॉट संख्या में 2 एकड़ 28 डेसिमल जमीन को राजगृह कंस्ट्रक्शन कंपनी के सामान को अंचल प्रशासन की ओर से हटाकर खाली कराया जा रहा है. साथ ही 1108 प्लॉट संख्या में जमीन को चिन्हित किया गया जहां पर निर्माण कार्य प्रारंभ होगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : भुइयांडीह में नदी किनारे बने 150 घरों को तोड़ने की नोटिस से हड़कंप
गलती से रैयत जमीन पर निर्माण कार्य शुरू हो गया था
बहरागोड़ा अंचल अधिकारी भोलाशंकर महतो ने कहा कि गलती से 1108 प्लॉट संख्या में आमसभा होने के बावजूद 1104 प्लॉट संख्या वाली रैयती जमीन पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया था . जिसके कारण इस पर काम रोक दिया था . शुक्रवार को आम सभा में चिन्हित 1108 प्लॉट संख्या में दो एकड़ जमीन का चिन्हित किया गया है. यहां पर अब नए सिरे से वॉटर बेस्ड ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कार्य प्रारंभ होगा.
[wpse_comments_template]