Baharagoda (Himangshu Karan) : बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के एनएच 49 पर बेला चौक के समीप गुरुवार की रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक भागाबांधी गांव निवासी कृपाल माहतो (30 वर्ष) गंभी रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार कृपाल महतो टाइल्स मिस्त्री का काम करता है. वह अपने साथ काम कर रहे व्यक्ति को ईंटामुड़ा गांव में छोड़कर आप पास आते वक्त किसी अज्ञात बड़े वाहन ने उसकी मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दिया, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया. वहीं स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस द्वारा त्वरित पहल करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहरागोड़ा लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए घायल टाइल्स मिस्त्री को उच्च चिकित्सा के लिए पीआरएम मेडिकल कॉलेज बरीपदा रेफर कर दिया गया. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें : Baharagoda : सड़क दुर्घटना में स्कूल शिक्षक की मौत
Leave a Reply