Ghatshila : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि भाजपा विचारधारा आधारित दल है. भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए राष्ट्र सर्वोपरि है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रवाद हमारी प्रेरणा है तथा अंत्योदय हमारा लक्ष्य है. अंत्योदय के लक्ष्य को साकार करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में गरीबों के जीवन स्तर में सुधार हेतु अनेक कार्य किये जा रहे हैं. डाॅ गोस्वामी बुधवार को बहरागोड़ा के बड़शोल मंडल में आयोजित भाजपा स्थापना दिवस समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. सुबह में मंडल के कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी का ध्वजारोहण किया गया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सम्बोधन को भी सुना गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष आशीष महापात्रा ने की. डाॅ गोस्वामी ने कहा कि कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम से भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है.
इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर : भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया पार्टी का 42वां स्थापना दिवस
लोकसभा में भाजपा अपने पर पूर्ण बहुमत में है
लोकसभा में भाजपा अपने बल पर पूर्ण बहुमत में है. राज्य सभा में भाजपा के सांसदों की संख्या 100 हो गई है. देश के 18 राज्यों में भाजपा की सरकारें हैं. अधिकांश राजनैतिक दल भ्रष्टाचार तथा परिवारवाद के संकीर्ण दायरे में सिमटे हुए हैं. वहीं भाजपा सबका साथ, सबका विकास तथा सबका विश्वास के तहत सम्पूर्ण समाज को साथ लेकर चल रही है. श्रेष्ठ भारत के निर्माण को ध्येय मानकर हम अपनी राजनीतिक यात्रा कर रहे हैं. कार्यक्रम में भाजपा नेता कमल कांत सिंह, गणेश हांसदा, गोपाल नायक, राख हरि मुखी,मानिक दास, सुशील मुंडा, महेंद्र राणा, नंदलाल पातर,नवानि धार प्रधान, अरुण साहू, आशीष मंडल, सनत कुमार ओझा, कार्तिक पैरा, यादव पात्र, शिबू संतरा,रामहरि राणा,अजित दास, सुकमार पाल, गोबिन्द साहू,शक्ति सिंह मुंडा, रूपेश सिंह,लिटू आईच, फुटका सोम, रंजन मुंडा, बबून कांत भुंइ, शत्रुघ्न डुली, गौरी शंकर, संजय धूली, नीरू धूली, संभु धूली, रोबिन धूली, लालटू धूली,शिबानी दत्ता देबाशीष दत्ता,जितेन सीट,सत्य शंकर राणा समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
[wpdiscuz-feedback id=”rqykehq4nh” question=”Please leave a feedback on this” opened=”1″][/wpdiscuz-feedback]