Himangshu Karan
Bahragora : बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के माटिहाना में झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति (जेबीकेएसएस) के प्रखंड कमिटी के गठन को लेकर बैठक हुई. इस बैठक का संचालन बासुदेव पांडा ने किया. बैठक में सर्वसम्मति से बैद्यनाथ माझी को प्रखंड सचिव बनाया गया. वहीं कलन महतो संरक्षक, ज्योत्सना महतो व देबी रानी महतो संगठन सचिव, सनत पात्र व बासुदेव पांडा मीडिया प्रभारी, शिवशंकर महतो कोषाध्यक्ष, विजय सिंह व आकुल वैठा उपसचिव, प्रसेनजित सीट व दिलीप महतो को सर्वसम्मति से उपाध्याक्ष चुना गया. (पढ़ें, चाईबासा : नगरपालिका बंगला मध्य विद्यालय में प्रबंधन समिति का दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू)
टाइगर जयराम महतो करेंगे जनसभा
बैठक में दुर्गा पूजा के बाद टाइगर जयराम महतो की जनसभा करने का निर्णय लिया गया. इस मौके पर बहरागोड़ा प्रखंड के सक्रिय कार्यकर्ता ज्योत्सना महतो, देबी रानी महतो, बैघनाथ माझी, विजय सिंह, आकुल वैठा, राजू महतो, भवरंजन महतो, प्रसेनजीत सीट, दीलिप महतो, सनत पात्र, राजू महतो, शिवशंकर महतो, शिवा कर्मकार, नभेंदु महतो, पार्थ सारथी पाठक सहित अन्य उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें : चुनावी शंखनाद : राहुल गांधी आज से मिजोरम के दौरे पर, आइजोल में मार्च निकालेंगे
Leave a Reply