Baharagora (Himangshu karan) बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में परिवार स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया . जिसका उद्घाटन पुरनापानी के मुखिया पानसोरी हांसदा अपने फीता काट कर तथा दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ उत्तर मुर्मू ने कहा क परिवार स्वास्थ्य मेला का मुख्य उद्देश्य शिशु मृत्यु दर तथा मातृ मृत्यु दर को कम करना है. बच्चों के जन्म का अंतर कम से कम तीन वर्ष होना चाहिए. इसके लिए लोगों को जागरूक करना तथा इस अंतर को बनाय रखने के लिए उचित संसाधनों के बारे में लोगों को जानकारी देना परिवार स्वास्थ्य मेला का उद्देश्य है. मुख्य अतिथि मुखिया पानसोरी हांसदा ने बताया कि बच्चों में उचित अंतर होने से परिवार सुखी तथा खुशहाल होता है. इसके साथ ही बच्चों का लालन-पालन, शिक्षा तथा बच्चों की आवश्यकताओं की पूर्ति करने में माता-पिता को सहूलियत होती है. इस मौके पर प्रसाद महापात्र, दीपक घोष, दुर्गा उरांव आदि समेत सभी स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कीर्तन और सिख इतिहास मुकाबला का पोस्टर लांच
Leave a Reply